New Update
/mayapuri/media/post_banners/72b087f60653e79fd442fd530c4f7127f6fbc7f9bad16d01c70b7d16b518d19d.jpg)
एक्टर से कलाकार बनें करण सिंह ग्रोवर का मानना है कि प्रकृति के साथ उनका लगाव बहुत ही गहरा है और वो खुली हवा में पेंट करना पसंद करते हैं |
करण कहते हैं, 'मैं सूर्य, मां धरती, ताज़ी हवा और पेड़ों से जुड़ाव महसूस करता हूं| मुझे लगता है कि ये मेरे अंदर के आर्टिस्ट को अपना बेहतरीन देने में मदद करते हैं|'
करण को लगता है कि वो आउटडोर में पेंट करके अपने अंदर के कलाकार के साथ न्याय करते हैं| वो कहते हैं, 'मैं अंदर नहीं रह सकता, घर के अंदर चार दीवारों के बीच मेरी क्रिएटिविटी भी दब जायेगी| ताज़ी हवा में सांस लेना, चिड़ियों की चहचहाहट और हरे पत्तों की सरसराहट मेरे अंदर के आर्टिस्ट को मजबूत बनाती है और मुझे ये ऐसे ही पसंद है|
बता दें कुछ हफ़्तों पहले अपने जन्मदिन के मौके पर करण सिंह ग्रोवर ने starinfinity.com नाम से अपना वेबसाइट लांच की थी| जल्द ही वो अपने कलाकृतियों से फैंस का दिल जीतने की तैयारी में हैं और इसी के चलते जल्द ही वो एक आर्ट एक्सिबिशन आयोजित करेंगे |
करण फिटनेस को लेकर भी सजग हैं और वो इनडोर के बजाय धुप में वर्कआउट करना पसंद करते हैं|
Latest Stories