Advertisment

खुली हवा में पेंटिंग करते हैं करण सिंह ग्रोवर, इन्हें दिया अंदर का कलाकार जगाने का क्रेडिट

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
खुली हवा में पेंटिंग करते हैं करण सिंह ग्रोवर, इन्हें दिया अंदर का कलाकार जगाने का क्रेडिट
एक्टर से कलाकार बनें करण सिंह ग्रोवर का मानना है कि प्रकृति के साथ उनका लगाव बहुत ही गहरा है और वो खुली हवा में पेंट करना पसंद करते हैं |
करण कहते हैं, 'मैं सूर्य, मां धरती, ताज़ी हवा और पेड़ों से जुड़ाव महसूस करता हूं| मुझे लगता है कि ये मेरे अंदर के आर्टिस्ट को अपना बेहतरीन देने में मदद करते हैं|'
करण को लगता है कि वो आउटडोर में पेंट करके अपने अंदर के कलाकार के साथ न्याय करते हैं| वो कहते हैं, 'मैं अंदर नहीं रह सकता, घर के अंदर चार दीवारों के बीच मेरी क्रिएटिविटी भी दब जायेगी| ताज़ी हवा में सांस लेना, चिड़ियों की चहचहाहट और हरे पत्तों की सरसराहट मेरे अंदर के आर्टिस्ट को मजबूत बनाती है और मुझे ये ऐसे ही पसंद है|
बता दें कुछ हफ़्तों पहले अपने जन्मदिन के मौके पर करण सिंह ग्रोवर ने starinfinity.com नाम से अपना वेबसाइट लांच की थी| जल्द ही वो अपने कलाकृतियों से फैंस का दिल जीतने की तैयारी में हैं और इसी के  चलते जल्द ही वो एक आर्ट एक्सिबिशन आयोजित करेंगे |
करण फिटनेस को लेकर भी सजग हैं और वो इनडोर के बजाय धुप में वर्कआउट करना पसंद करते हैं|
Advertisment
Latest Stories