/mayapuri/media/post_banners/554e5e6125fe622ed7eeafcadac3511ce0a44a65d2eb402d3c0759f31abac10d.jpg)
बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 83 में बिजी है। उनकी यह फिल्म आने से पहले ही काफी सुर्खियों में है। यह फेमस क्रिकेटर कपिल देव की बायोपिक है। इस फिल्म में रणवीर भारत के कप्तान रहे कपिल देव की भूमिका निभाने जा रहे हैं। वही अब इस फिल्म को लेकर एक और खंबर सामने आ रही है की रणवीर सिंह अपनी इस फिल्म में गाना गा सकते हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/75728d64c0ab90d4af388808c444735632b806ffa6f9c91449a88f65d4f19230.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/ff8d77ac5764011b7240d53541efdaccbcf341b5b0a9450dd5179e5759337460.jpg)
दरअसल रणवीर ने अपनी फिल्म ‘गली बॉय' के ट्रैक सॉन्ग ‘अपना टाइम आएगा' के लिए गाना गाया था। इस गाने को सुनने के बाद सभी रणवीर की सिंगिंग के दीवाने हो गए। फिल्म ‘83' में संगीत दे रहे प्रीतम ने फिल्ममेकर्स से रणवीर के गाने को लेकर हाल ही में बात की। इसके बाद फिल्म के डॉयरेक्टर और प्रोड्यूसर्स ने भी इस बात पर सहमति जताई। रणवीर जल्दी ही फिल्म का ट्रैक में अपनी आवाज़ दे सकते हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/d884d5498acf499dc106740e8c2f569a5d941f9ae32dddd86622f792d199ee7b.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/bebc650e494aee7c5a6ad9d5ef52c318acd864eb06c58c4e19eafdaaf9f077f3.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/68af18a7c79668e331a7aff9fb16e40dfb22412e4a8914eb4095d8d8bf08483d.jpg)
बता दें की यह फिल्म भारतीय क्रिकेट टीम के पहले विश्वकप को जीतने की कहानी पर आधारित है। फिल्म 1983 में भारत द्वारा जीते गए पहले क्रिकेट वर्ल्ड कप की दास्तां सुनाई गई हैइसके लिए रणवीर जमकर मेहनत कर रहे है। रणवीर सिंह इसके लिए भारत के भूतपूर्व क्रिकेटर रहे बलविंदर सिंह संधू से क्रिकेट की कोचिंग भी ले रहे हैं। रणवीर को खुद कपिल देव ट्रेनिंग देने वाले हैं। वह रणवीर को बता रहे है कि उस समय उनके हाव-भाव कैसे थे और किस प्रकार वह बॉलिंग या बैटिंग करते थे। उनकी बॉलिंग का एक्शन क्या था और वह किस लहजे में बात करते थे। कपिलदेव की इन सभी बातों पर रणवीर बहुत ही बारीकी से काम कर रहे है।फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा भी अन्य कई सितारे नजर आएंगे। यह फिल्म अप्रैल 2020 तक रिलीज होगी।
/mayapuri/media/post_attachments/80ed46a65c8d428eec40a58c98be90fbcfcdc7b8900cb5ed9a98dc3fb1147f1c.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/c3b999e076672a09dc19c3de501ee48d0190c77d30d234c2cf1e0bd0e46589fb.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/b9cf63336fed5454d9250e6b349e1617fdd9594c875a88845c1039453fe254de.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)