/mayapuri/media/post_banners/3b03a4c428c67a76bee9b4bcbc9db08eea66257725a617b2eae0e3fb620c4c53.jpg)
टाइगर श्रॉफ ने ''आई एम ए डिस्को डांसर 2.0 '' में अपने जबरदस्त डांस मूव्स से मचाया धमाल
बॉलीवुड के एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ इन दिनों बप्पी लहिरी के गानो पर थिरकते नज़र आ रहे है। टाइगर ने अपनी पिछली फिल्म 'बागी 3' में 'भंकास' के रीमेक सॉन्ग पर अपने डांस मूव्स का जलवा दिखाया था। अब टाइगर बप्पी दा के एक और सुपरहिट सॉन्ग ''आई एम ए डिस्को डांसर'' के रीमेक ''आई एम ए डिस्को डांसर 2.0 '' से सबको अपना दीवाना बनाने आ गए है।
आई एम ए डिस्को डांसर 2.0 हुआ रिलीज़
बीते कई दिनों से टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) अपनी अपकमिंग म्यूजिक वीडियो आई एम ए डिस्को डांसर 2.0 (I am a disco dance 2.0) के टीजर पोस्टर्स लॉन्च कर रहे थे। कुछ देर पहले ही इस गाने को यू- ट्यूब पर सारेगामा म्यूजिक के आधिकारिक अकाउंट पर लॉन्च कर दिया है। सलीम सुलेमान ने इस गाने को प्रोड्यूस किया है तो वहीं जाने माने सिंगर बेनी दयाल ने इस गाने को अपनी आवाज दी है। आई एम ए डिस्को डांसर 2.0 गाने में टाइगर श्रॉफ के जबरदस्त डांस मूव्स ,किलिंग लुक्स और 6 पैक्स एब्स देखने लायक है। उनका ये लुक एक बार फिर दर्शकों को इंप्रेस करने में कामयाब होता है। 2.46 मिनट के गाने में मस्ती जोश और टशन की कोई कमी नजर नहीं आती है। कुल मिलाकर टाइगर का ये गाना आपको झूमने पर मजबूर कर देने वाला है।
ऋतिक रोशन का डांस स्टेप किया कॉपी
/mayapuri/media/post_attachments/c843b597494b2c0ef8aa655322d89b4c6adfca0d3bbe8255b51ad5adc488ff0f.jpg)
Source - Pinterest
टाइगर श्रॉफ एक दम ऋतिक रोशन जैसे दिखाई दे रहे है उनका लुक्स, उनका स्टाइल काफी हद तक समान दिख रहा है और गाने में टाइगर ने ऋतिक रोशन के गाने ''इट्स मैजिक '' का डांस स्टेप्स भी कॉपी किया हैं , लेकिन ये हैरान होने वाली बात नहीं है क्योंकि टाइगर ने कई बार इस बात को कबूला है कि वो ऋतिक को अपना गुरू मानते हैं।
मिथुन चक्रबोर्ती के मशहूर गाने का रीमेक
टाइगर श्रॉफ का न्यू म्यूजिक वीडियो आई एम ए डिस्को डांसर 2.0 मिथुन चक्रबोर्ती की 1982 में आई सुपरहिट फिल्म ''डिस्को डांसर '' के फेमस सॉन्ग ''आई एम डिस्को डांसर'' का रीमेक हैं। यह गाना बप्पी लहिरी ने गाया था जो आज भी लोगो के जहन में है। टाइगर इस गाने के आखिरी में कहते भी हैं डिस्को नेवर डाइस !
/mayapuri/media/post_attachments/612bf61212196f4a4bf20c4f3bcad0a331c592ec7b2b96d9f98ebb4718b5731e.jpg)
Source - Instagram
वर्क फ्रंट की बात करें तो टाइगर श्रॉफ अपनी अगली फिल्म हीरोपंती 2 के तैयारी में जुटने वाले हैं,उन्होंने 6 साल पहले हीरोपंती से ही अपने करियर की शुरुआत की थी।
और पढ़े: जब नेहा भसीन की हॉट फोटोज की तुलना लोगों ने मंदिरा बेदी से की
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/03/cover-2661-2025-10-03-18-55-14.png)