Advertisment

टीवी एक्टर Pearl Puri पर यौन अपराधों का लगा आरोप, हुए गिरफ्तार

author-image
By Pragati Raj
New Update
टीवी एक्टर Pearl Puri पर यौन अपराधों का लगा आरोप, हुए गिरफ्तार

एकता कपूर की नागिन 3 में अपनी भूमिका के लिए जाने जाने वाले टीवी अभिनेता Pearl Puri को शुक्रवार यानी 4 जून को वालिव पुलिस ने वसई (पूर्व) में एक नाबालिग लड़की से कथित तौर पर बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया है। अभिनेता को पांच अन्य लोगों के साथ गिरफ्तार किया गया है। आईपीसी की धारा 376 और पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

मीरा भायंदर वसई विरार (एमबीवीवी) के डीसीपी जोन 2 संजय पाटिल ने एक न्यूजपोर्टल को बताया, 'उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पोस्को) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।'

बता दें कि Pearl Puri को नागार्जुन एक योद्धा, नज़र से खूबसूरत, बेपनाह प्यार, फिर भी ना माने...बदतमीज दिल सहित कई टीवी शो में देखा जा चुका है। उन्हें आखिरी बार सीरियल ब्रह्मराक्षस 2 में अंगद मेहरा का किरदार निभाते हुए देखा गया था।

Advertisment
Latest Stories