New Update
/mayapuri/media/post_banners/feee5cb49851b35b53567cbf394f2d815f851d8bc6622ae23d3fa0a9b89b80ce.jpg)
फिल्म ‘धूम-2’ में आर्यन का किरदार निभाकर दर्शकों का दिल जीतने वाले अभिनेता रितिक रोशन एक बार फिर अपने प्रशंसकों के समक्ष कुछ उसी अंदाज़ में नजर आने वाले है लेकिन उनका यह अंदाज़ किसी फिल्म के लिए न होकर गेम के लिए है दरअसल हाल ही में रितिक रोशन ने एक भारतीय गेमिंग कंपनी के साथ मिलकर एक बाइक रेसिंग गेम लॉन्च किया है, जो मूल रूप से उन पर आधारित है, इसलिए गेम का नाम रितिक बाइक रेसिंग गेम रखा गया है। दिलचस्प बात तो यह है की इस गेम के जरिये उनके प्रशंसक उनकी हर बाइकिंग स्टाइल देख और एन्जॉय कर सकते है फिलहाल अब देखना यह है कि उनका यह नया अंदाज़ उनके चाहने वालों का कितना पसंद आता है।
/mayapuri/media/post_attachments/077559d08c2d831959f3d867239c1235e4fe383ecd48223656655dac021835bf.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/4b2d0d0e6dfbf345c50f83ea199744cd6f765facbc16ff6fd0fab22dc65fb719.jpg)
Latest Stories
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)