अलविदा कह रहा ये साल- 2019 कई नए कलाकारों के लिए वरदान साबित हुआ क्योंकि इस वर्ष कई नए चेहरों ने अपने प्रतिभा का आँकलन करने का मौका पाया। थ्रिलर से लेकर प्रेम कहानियों तक फिल्म मेकर्स ने किन युवा चेहरों को बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने के लिए मौके दिए आईये देखते है:---
शिवालिका ओबेरॉय
अपने बोल्ड पहनावे को लेकर हो या 'ये साली आशिकी' में वर्धन पुरी के विपरीत अपनी भूमिका को लेकर चर्चित इस युवा अभिनेत्री में कुछ अलग बात दिखती है। गैर फिल्मी पृष्ठभूमि से ताल्लुक रखने वाली शिवालिका ने दर्शकों और आलोचकों दोनों को समान रूप से प्रभावित किया है। वे उन चन्द एक्टर्स में शामिल हैं जिनको अपनी पहली फिल्म रिलीज होने से पहले ही दूसरी फिल्म मिल गई!
सिद्धान्त चतुर्वेदी
एक्टर सिद्धान्त चतुर्वेदी इस साल की सबसे खास खोजों में से एक हैं। अपने टैलेंट व 'गली बॉय' में अपनी यादगार पर्फॉर्मेंस की वजह से उन्हे बहुत जल्द स्टारडम का रास्ता मिल गया। अपनी फिटनेस और बॉय-नेक्स्ट-डोर लुक्स की वजह से उन्हें प्रशंसकों का बहुत प्यार मिला और फ़िल्म मेकर्स से कई नई फ़िल्में भी।
तारा सुतारिया
अपनी खास स्टाइल और खूबसूरती की वजह से तारा सुतारिया इंडस्ट्री की नई पॉवरफुल पैकेज हैं। 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से एक्टिंग करियर की शुरुआत करते हुए उन्होंने अपनी खूबसूरत मुस्कान और फैशन को लेकर लगाव की वजह से प्रशंसकों के दिलों में अपने लिए एक खास जगह बना ली है।
अभिमन्यु दसानी
अपनी पहली फ़िल्म के रूप में ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ जैसी अनूठी फिल्म को चुनते हुए अभिमन्यु दसानी ने हर शॉट में अपनी बेहतरीन एक्टिंग का मुजायरा पेश किया। उन्होंने साबित किया है कि वह कंटेंट और स्टोरी आधारित फिल्मों के एक्टर हैं।
अनन्या पांडे
अनन्या ने अभी भले ही सिर्फ दो फिल्में ही की हैं लेकिन यंग गर्ल चार्म और बारीक अभिनय के साथ उन्होंने इंडस्ट्री में खुद को पॉपुलर किया है। हर पब्लिक अपीयरेंस में हास्य और ईमानदारी के सही मिश्रण के साथ उन्होंने देश भर में अपने लाखों प्रशंसक बनाए हैं।
वर्धन पुरी
दादा के रूप में अमरीश पुरी से उनके पोते वर्धन पुरी को अभिनय विरासत में मिली है। अपनी पहली फिल्म ये 'साली आशिकी' में उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला और उन्होंने इसमें कमाल का अभिनय किया।
और पढ़े:
कार्तिक आर्यन को इम्प्रेस करने के लिए सारा अली खान ने शेयर की हॉट फोटोज