/mayapuri/media/post_banners/28a83ea6dcd871240f114ac28049542283ca45509f570943da0201f43671b627.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान आए दिन सुरिख्यों में बनी रहती है। फैंस फिल्मों में उनकी अदाकारी के अलावा उनके ग्लैमरस लुक को भी काफी पसंद करते है। सारा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। और अपनी तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती है। उकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल भी होती रहती है। एक बार फिर सारा की कुछ तस्वीरें सामने आई है।
/mayapuri/media/post_attachments/156597042201db7ad532ff536eb05fb2968f3ce27c8a824f7f9a3a81371e9f46.jpg)
दरअसल सारा अली ने अपना एक फोटोशूट करवाया है। जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इस फोटोशूट की तस्वीरों में वह ब्राइडल लुक में नजर आ रही हैं। जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही है। तस्वीरों में सारा का ग्लैमरस अंदाज साफ नजर रहा है। फैंस उनकी इस तस्वीर को काफी पसंद कर रहे है। और कमेंटस भी कर रही है। सारा की इस तस्वीर पर एक एक यूजर ने शादी के लिए प्रपोज करते हुए कमेंट लिखा है कि 'शादी कर ले मुझसे देख सबके सामने प्रपोज कर रहा हूं'। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा है कि कोई मेरी पलस चेक करो भाई, लग रहा है तुम्हारी भाभी ने अपनी खूबसूरती से मेरा कत्ल करने की कोशिश की है। सारा की यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
/mayapuri/media/post_attachments/efb3a360ace61e24434d89f37c4e2d6b34369064d8f39c6933415f17c8ef6fd0.jpg)
बता दें कि सारा ने बॉलीवुड में फिल्म 'केदारनाथ' से डेब्यू किया। इस फिल्म में सारा की एक्टिंग को खूब पसंद किया है। इसके बाद सारा रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिम्बा' में नजर आईं। इन दिनों वो इम्तियाज अली की फिल्म लव आजकल 2 में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके ऑपोजिट कार्तिक आर्यन दिखेंगे। इस फिल्म के अलावा सारा वरूण धवन के साथ कुली नबंर 1 की रीमेक में दिखेंगी।
/mayapuri/media/post_attachments/edded18500bbd0081b0a1c58da249e86916b7659e292d7eef8af84abd8d07f3f.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/d804c6baba75140b0a45988cd7467e43d85c20299db47f600966c12b3926d0af.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/32821d6323126df8213a78425a096a45e5bd39b3e065963dcd1e0963c6e6c0eb.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/10/cover-2662-2025-10-10-20-51-32.png)