/mayapuri/media/post_banners/62a07ba38a1054ceeb786e1700c60645d284830d5bd6273d5b4d632a60959f6c.jpeg)
बॉलीवुड के चार्मिंग एक्टर वरुण धवन और एक्ट्रेस सारा अली खान जल्द ही फिल्म 'कुल नंबर 1' में एक साथ नजर आने वाले हैं। दोनों की जोड़ी पहली बार पर्दे पर साथ नज़र आएगी।
/mayapuri/media/post_attachments/14f796b13d313312229b478d0d4bac6968ea034b86c0f0c0e016c45f536cd5f5.jpg)
इन दोनों के बीच की शानदार ट्यूनिंग तो देखते ही बनती हैं, हालाँकि अक्सर फिल्म 'कुल नंबर 1' के सेट से दोनों की शूटिंग से जुड़े विडियो व फोटोज सामने आ ही जाते है। जो फेंस को काफी लुभाते हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/10eeac25189108a82cf6b9f110d6c1fe7c3665d3c7631cd210ac9a7286ba936e.jpg)
वरुण अपनी को-स्टार सारा को टीज करने से भी पीछे नहीं रहते हैं और इसका भी एक एग्जाम्पल हाल ही में देखने को मिला। जी हां दरअसल, वरुण और सारा फिल्म 'बाला' की स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए पहुंचे थे।
/mayapuri/media/post_attachments/2e9dbe4f745c2cd2208b2fe1ec6f4a5bcb2de34949714091a2e307f6e1886d4b.jpg)
यहां दोनों ने मीडिया को ग्रीट किया और उनके कैमरे के लिए साथ में पोज भी दिए। इस दौरान वरुण ने पहले तो सारा को टीज करते हुए उनके सिर पर उंगलियों से सींग बनाएं, जिस पर ऐक्ट्रेस ने उन्हें यह करते हुए पकड़ लिया और फर घूरकर देखा सारा के देखने के बाद ही उन्होंने हाथ नीचे कर लिया।
यहाँ देखे वरुण की सारा के साथ मस्ती भरी वीडियो
लेकिन वरुण इतने पर नहीं रुके। सारा अली खान ने जैसे ही अपनी पीठे घुमाई वैसे ही वरुण उनका मीडिया को ग्रीट करने वाला पॉप्युलर नमस्ते वाले स्टाइल की कॉपी करने लगे। इस पर सारा की नजर जैसे ही गई वह हैरान रह गईं और उन्होंने वरुण से हंसते हुए ऐसा न करने के लिए कहा।
/mayapuri/media/post_attachments/4874d9dab56be9d4d40ff817ec6bf6591ac467fb0fabe2afec139720516ea20f.jpg)
बता दें कि, फिल्म 'कुली नंबर 1' इसी नाम की गोविंदा स्टारर हिट फिल्म की रीमेक है। इसे मई 2020 में सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।
मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'>
'>Facebook, Twitter और
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)