Advertisment

शाहरुख खान के घर ‘मन्नत’ में चाहिए किराए पर कमरा, तो चुकानी होगी ये बड़ी कीमत

author-image
By Sangya Singh
New Update
शाहरुख खान के घर ‘मन्नत’ में चाहिए किराए पर कमरा, तो चुकानी होगी ये बड़ी कीमत

शाहरुख ने फैन को दिया मज़ेदार जवाब

वैसे तो सभी बॉलीवुड स्टार्स के घर और बंगले आलीशान और महंगे ही होते हैं, लेकिन अगर बॉलीवुड में सबसे ज्यादा महंगा और आलीशान घर किसी का है, तो वो हैं बॉलीवुड के बादशाह यानी शाहरुख खान. शाहरुख के शानदार और आलीशान घर ‘मन्नत’ के बारे में भला कौन नहीं जानता. मन्नत बाहर से दिखने में जितना सुंदर है, अंदर से भी उतना ही खूबसूरत है. हाल में शाहरुख, मन्नत की वजह से सुर्खियों में छाए हैं. दरअसल, इन दिनों ट्विटर पर हैशटैग Ask SRK सेशन (#AskSRK) ट्रेंड कर रहा है. इस सेशन के जरिए शाहरुख अपने फैंस के अजीबोगरीब सवालों का जवाब दे रहे हैं.

Advertisment

इसी दौरान एक फैन ने शाहरुख से उनके घर मन्नत में किराए पर कमरा लेने का सवाल पूछ लिया. लेकिन शाहरुख भी कुछ कम नहीं हैं. उन्होंने भी फैन के इस अजीब से सवाल का बड़ा ही मजेदार जवाब दे डाला. फैन ने शाहरुख से पूछा, कि सर मन्नत पर एक कमरा रेंट पर चाहिए. कितने का पड़ेगा. फैन के इस सवाल का जवाब देते हुए किंग खान ने कहा, 30 साल की मेहनत का पड़ेगा. सोशल मीडिया पर शाहरुख का ये जवाब खूब वायरल हो रहा है और फैंस इस पर ढेर सारे कमेंट्स भी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- ‘छम्मक छल्लो’ सिंगर एकॉन का सपना होने जा रहा पूरा, साउथ अफ्रीका में बसाएंगे अपना शहर
Advertisment
Latest Stories