/mayapuri/media/post_banners/28c66afc179af42c640406e704ea1c3d7899be3051f49c96fad2447eae694c47.jpg)
आज दिनांक 26-09-2020 को संयुक्त विकास पार्टी बिहार प्रदेश कार्यालाय में बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के तत्वाधान में एकदिवसिये बैठक की गयी । जिसमे बिहार प्रदेश अध्यक्ष श्री राज नारायण पासवान जी की अध्यक्षता में प्रदेश भर से आये कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याओं को दर्शात हुये अपनी बात रखी |
इस बैठक में बिहार प्रदेश चुनाव प्रभारी हरी किशन यादव जी, शादिक राईन राष्ट्रीय महासचिव, शिव शंकर चौधरी राष्ट्रीय सचिव, राजेंद्र चौधरी प्रदेश प्रधान महासचिव, सुबोध गाँधी प्रदेश महासचिव, सुरेन्द्र प्रसाद यादय बिहार प्रदेश सचिव, श्री शिवनाथ आजाद पासवान प्रदेश प्रवक्ता जी, की उपस्तिथि में कुछ खास चुनावी मुद्दे पर चर्चा की गयी |
जैसे- 1. शिक्षा 2. बेरोजगारी 3. किसान 4. महिलाओं की सुरक्षा 5. गरीबी 6. स्वास्थ्य सेवा में सुधार
चुनावी प्रभारी हरी किशन जी के कथन अनुसार संयुक्त विकास पार्टी चुनाव चिन्ह हेलमेट छाप से लगभग सौ सीटों पर अपना उम्मीदवार उतरने की तैयारी कर चुकी है।