/mayapuri/media/post_banners/35f66d719595cc719376ed50fca9fa975dc7ef9c8ac6ea068f8a4f090818d6a2.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर इंडस्ट्री की बोल्ड और सेक्सी एक्ट्रेसस में से एक है। स्वरा भास्कर अकसर अपने विवादित बयानों कि वजह से सुर्खियों में रहती है। वह राजनीति पर अपनी खुलकर राय रखती हैं। फिलहाल स्वरा इन दिनों चुनावी प्रचार में बिजी है।
/mayapuri/media/post_attachments/25ed41487a35bcebd367209a1ef7a4290bacd5dcd47ca6f1e899a0a9809c0dae.jpg)
बीते दिनों स्वरा बिहार के बेगूसराय में कन्हैया कुमार और फिर दिल्ली में आम आदमी पार्टी के प्रचार अभियान में नजर आईं। इसी दौरान स्वरा एयरपोर्ट पर एक ऐसा फैन मिला, जिसे देखकर खुद स्वरा भी हैरान रह गईं। दरअसल, स्वरा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियों में एयरपोर्ट पर स्वरा का एक फैंस उनके साथ एक सेल्फी लेने की रिक्वेस्ट की और स्वरा को देखते ही उसने अपने कैमरे से वीडियो शेयर कर दिया और स्वरा को देखते ही बोला। मैडम... आएगा तो मोदी ही।
इस वीडियो को खुद स्वरा भास्कर ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। स्वरा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, मैं लोगों के राजनीतिक विचारधारा के आधार पर भेदभाव नहीं करती हूं। लेकिन उसने चोरी से वीडियो शूट कर लिया। स्वरा भास्कर ने लिखा घटिया और चालाकीपूर्ण हरकत भक्तों का ट्रेडमार्क है। इसलिए हैरान नहीं हूं। लेकिन भक्तों का जीवन सार्थक करवाकर मुझे खुशी मिलती है।
/mayapuri/media/post_attachments/15a038915e25e568c8de062dacecf8213186e2429768f50c4ba10734baea0822.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/e8c8c930a8b1f0fd39c207a19821433190fed9ce13aa51dce15e1cd8e5e03b9c.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)