Advertisment

स्केचर्स इंडिया ने अनन्या पांडे के साथ मिलकर लॉन्च किया

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
स्केचर्स इंडिया ने अनन्या पांडे के साथ मिलकर लॉन्च किया

कैलिफोर्निया स्थित ग्लोबल स्पोट्र्स एंड लाइफस्टाइल ब्राण्ड स्केचर्स एक नया कैम्पेन लॉन्च कर रहा है। इस कैम्पेन में स्केचर्स इंडिया की पहली महिला ब्राण्ड एम्बेसेडर बॉलीवुड सेंसेशन अनन्या पांडे नजर आयेंगी। वे लाइफस्टाइल और फैशन, दोनों कलेक्शंस के लिये इस ब्राण्ड का चेहरा होंगी। अनन्या पांडे का ‘‘ओरिजिनल्स कीप मूविंग’’ कैम्पेन खासतौर से भारत के बाजार के लिये बने एक टेलीविजन विज्ञापन से शुरू होता है। इस विज्ञापन का संदेश आज के युवाओं के लिये है कि वे हमेशा बढ़ते रहें और कभी हार न मानें।

Advertisment

  यह विज्ञापन इस ब्राण्ड के फ्लैगशिप फैशन लाइफस्टाइल कलेक्शन स्केचर्स डिलाइट्स पर केन्द्रित है, जिसका डिजाइन स्केचर्स की मौलिकता वाले 90 प्रसिद्ध स्नीकर्स पर आधारित है। अनन्या पांडे को रंगीन स्नीकर्स में नाचते दिखाया गया है, जिनके मिडसोल में इस ब्राण्ड का लाॅगो है, जो इन जूतों को सिग्नैचर एलीमेन्ट देता है। यह एनर्जेटिक वीडियो क्लब जाने वालों, डांसर्स, ट्रेंडसेटर्स और हर उस व्यक्ति को पसंद आने के लिये है, जो चुनौतियों का सामना कर रहा है और जिसे चलते रहने और अपनी सीमा के पार जाने के लिये थोड़ा सहारा चाहिये।

  स्केचर्स के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर डेविड वीनबर्ग ने कहा, ‘‘हाल ही में सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ एक कैम्पेन की घोषणा करने के बाद हमने भारत में निवेश करना जारी रखा है, जैसा कि बॉलीवुड स्टार अनन्या पांडे के साथ इस नई भागीदारी से साफ दिखाई देता है। और यह हमारा पहला टेलीविजन कैम्पेन है, जो खासतौर से भारत के बाजार के लिये है। यहाँ वृद्धि की बड़ी संभावना है, इसलिये हमें सभी उम्र के उपभोक्ताओं से जुड़ने के लिये नये और अनूठे तरीके चाहिये होंगे, ताकि इस देश के लाखों उपभोक्ता स्केचर्स की सुविधा, इनोवेशन, स्टाइल और गुणवत्ता को खोजें और उसके प्यार में डूब जाएं।’’

स्केचर्स इंडिया ने अनन्या पांडे के साथ मिलकर लॉन्च किया

  इस लॉन्च और अनन्या पांडे के बारे में स्केचर्स साउथ एशिया प्रा. लि. के सीईओ श्री राहुल वीरा ने कहा, ‘‘हम अनन्या पांडे के साथ अपना पहला कैम्पेन लॉन्च कर रोमांचित हैं। स्केचर्स का जन्म युवाओं पर केन्द्रित एक ब्राण्ड के तौर पर हुआ था, इसलिये हम भारत के युवाओं के साथ संवाद कर अपने जुड़ाव को मजबूत करना चाहते हैं और बड़े पैमाने पर भारतीयों की सोच बदलना चाहते हैं।  इस घोषणा के साथ हमने अपनी फ्लैगशिप लाइफस्टाइल रेन्ज स्केचर्स डिलाइट्स का सबसे नया कलेक्शन भी लॉन्च किया है। हम अनन्या का स्केचर्स परिवार में स्वागत करते हैं, जहाँ वे एक परफेक्ट एम्बेसेडर होंगी, जिसका श्रेय उनके सभी उम्र के फैन्स के लिये उनकी इंफ्लूएंसर की भूमिका को जाता है।’’

  इस ब्राण्ड के साथ जुड़ने के बारे में बॉलीवुड स्टार अनन्या ने कहा, ‘‘मुझे आरामदायक और स्टाइलिश जूतों से बहुत प्यार है। मैं 90 के दशक में बच्ची थी और मुझे उस समय के फैशन ट्रेंड्स हमेशा पसंद रहे, खासकर चंकी स्नीकर्स। स्केचर्स के साथ जुड़ना एक रोमांचक यात्रा रहा है, क्योंकि यह ब्राण्ड सुविधा का पर्याय है और यह इसका एक बड़ा कारण है कि मुझे स्केचर्स इतना पसंद है। मुझे उनके फुटवियर का खूबसूरत और आरामदायक स्टाइल पसंद है और अब मैं उसका हिस्सा बनने के लिये तैयार हूँ। मेरे लिये ‘ओरिजिनल्स कीप मूविंग’ का मतलब है जिन्दगी की सारी समस्याओं के बावजूद किसी भी कारण से रूकना नहीं चाहिये, और बस चलते रहना चाहिये। आप ओरिजिनल हैं, आप एक क्रियेटर हैं, आप एक गो-गेटर (महत्वाकांक्षी व्यक्ति)हैं और इस शब्द के हर मायने में एक उद्यमी हैं और मुझे इस पर 100 प्रतिशत यकीन है।’’

एक ब्राण्ड के तौर पर स्केचर्स इनोवेशन, स्टाइल और टेक्नोलॉजी का मेल है और उपभोक्ताओं के लिये सुविधा और मौजूदा ट्रेंड्स के अनुसार रहने के मौके की पेशकश करता है। जीवन के हर पहलू के लिये आदर्श फुटवियर की पेशकश करने के अलावा स्केचर्स ने परिधानों और एसेसरीज की एक व्यापक श्रृंखला भी लॉन्च की है।

- शांतिस्वरूप त्रिपाठी

Advertisment
Latest Stories