/mayapuri/media/post_banners/c08b718dab76b4e3cc891a4b049398cbc8df46d812666a089fb7356d18890154.jpg)
बॉलीवुड की दुनिया में हर एक्ट्रेस अपने ग्लैमरस लुक और अदाओं जानी जाती है और ऐसी ही एक एक्ट्रेस हैं अदा शर्मा. अदा अक्सर सोशल मीडिया पर अपने डांस के वीडियो और अपने ग्लैमरस लुक की फोटोज़ शेयर करती रहती हैं. हमेशा ही अपने स्वैग और स्टाइल में रहने वाली अदा आज बाजार में बैठकर सब्जियां बेचने के लिए मजबूर हो गई है. वायरल हुई कुछ तस्वीरों में अदा का दर्द साफ नजर आ रहा है.
Kiki चैलेंज पर अदा ने भी खूबसूरत डांस वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था
/mayapuri/media/post_attachments/03b43b9b48e671b762b19969657dd1a54092748723748cb105513ad04c554a36.jpg)
अब हम आपको अदा की सब्जियां बेचने के पीछे का कारण बताने जा रहे हैं. दरअसल, एक्ट्रेस अदा शर्मा कोई सही में सब्जियां नहीं बेच रही बल्कि ये एक हॉलीवुड फिल्म के लिए उनका लुक टेस्ट किया जा रहा है. खबरों के अनुसार, अब अदा शर्मा हॉलीवुड की फिल्मों में काम करने जा रही हैं और ये फोटो उनके लुक टेस्ट की है लेकिन इस फोटो में अदा की एक्टिंग कमाल की लग रही हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/be941524254ab59931f87d0c99ec0cb542b8627a6af8d8cc42646aed137d9a49.jpg)
कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया में छाए हुए Kiki चैलेंज पर अदा ने भी खूबसूरत डांस वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था. इस वीडियो में अदा कार से उतरकर डांस कर रही हैं और उन्होंने सफेद रंग की कथक ड्रेस पहनी हुई हैं. इसके साथ ही इस डांस में भी उन्होंने कथक टच दिया है.
/mayapuri/media/post_attachments/d834d51e4ba0f41601993253cf4eb003babcce395a715178fce37ea9cfc2234e.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/71fead1c1226d7c10b81d346a5aaeec2c1b285a5d6c229dc2618dc2c20b0f1f5.jpg)