Advertisment

फ़िल्म निर्माण व वितरण के क्षेत्र में उतरी 'ईज माय ट्रिप' 

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
फ़िल्म निर्माण व वितरण के क्षेत्र में उतरी 'ईज माय ट्रिप' 

सलमान खान की बहुचर्चित फ़िल्म 'ट्यूबलाइट' को दिल्ली यूपी टेरिटरी में लगभग 1100 स्क्रीन मिले हैं। फ़िल्म वितरण कंपनी ईज माय ट्रिप डॉट कॉम के निशांत पित्ती ने यह जानकारी दी। ट्रेवल इंडस्ट्रीज में अग्रणी रही ईज माय ट्रिप डॉट कॉम ने इस फ़िल्म को रिलीज किया है। कंपनी की ओर से दिल्ली के ऑडियन सिनेमा हॉल में मीडिया और ट्रेवल क्षेत्र के दिग्गजो के लिए एक विशेष शो भी रखा गया। निशांत पित्ती ने बताया कि ईज माय ट्रिप डॉट कॉम ने फ़िल्म निर्माण व वितरण के क्षेत्र में कदम रखा है। इरफान खान की फ़िल्म मदारी का निर्माण भी ईज माय ट्रिप डॉट कॉम ने किया था। इसके अलावा और भी कई बड़ी फिल्मों के वितरण का अधिकार इस कंपनी ने लिया है। आगामी 7 जुलाई को बतौर सह निर्माता उनकी फिल्म 'गेस्ट इन लंदन' रिलीज हो रही है। इस फ़िल्म का वितरण अधिकार भी ईज माय ट्रिप डॉट कॉम के पास ही है। बताया जा रहा है की यह फ़िल्म अजय देवगन, परेश रावल की फ़िल्म 'अतिथि तुम कब जाओगे' का सीक्वल है। उल्लेखनीय है की ट्यूब लाइट को  अच्छी ओपनिंग मिली है और सोमवार तक फ़िल्म को 100 करोड़ क्लब में शामिल होने का अनुमान लगाया जा रहा है। निशांत पित्ती ने बताया कि ईज माय ट्रिप डॉट कॉम जल्द ही 'मणिकर्णिका ए क्वीन ऑफ झांसी' का निर्माण करने जा रही है। यह एक बड़े बजट की फ़िल्म होगी।

Advertisment
Advertisment
Latest Stories