फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' (Arjun Reddy) के एक्टर विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) ने फिल्म 'लाइगर' (Liger) से बॉलीवुड इंडस्ट्री (Bollywood) में कदम रखा था. यह फिल्म 25 अगस्त 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थीलेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई. इस फिल्म में विजय देवरकोंडा के साथ अनन्या पांडे (Ananya Pandey) और राम्या कृष्णन ने भी मुख्य भूमिका निभाई थी. अब इस फिल्म को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिससे लाइगर मेकर्स की मुश्किलें बढ़ जाएगी.
फिल्म मेकर्स से की गई 12 घंटे पूछताछ
पुरी जगन्नाथ (Puri Jagannadh) द्वारा निर्देशित फिल्म लाइगर का निर्माण धर्मा प्रोडक्शन के तहत किया गया था. अब फिल्म को लेकर आज एक बड़ी खबर सामने आ रही है. ऐसा बताया जा रहा है कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने प्रोड्यूसर और डायरेक्टर से करीब 12 घंटे तक पूछताछ की है. इसकी वजह है- काला धन और विदेशी फंडिंग बताई जा रही है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ED के अधिकारी उस कंपनी या उन लोगों के नाम जानना चाहते हैं, जिन्होंने विजय देवरकोंडा की 'लाइगर मूवी' को फंडिंग की है. ईडी के अधिकारियों का मानना है कि फिल्म के निर्माण में विदेशी धन का इस्तेमाल किया गया है. अगर ऐसा हुआ है तो यह 1999 के फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट (FEMA) (Foreign Exchange Management Act) का उल्लंघन है. इसी वजह से ईडी ने निवेशकों की पहचान की पुष्टि के लिए पुरी जगन्नाथ और निर्माता चार्मी कौर को तलब किया था. करीब 12 घंटे तक उससे पूछताछ की. यह भी दावा किया जा रहा है कि फिल्म में कई राजनेताओं ने काला धन लगाया है.