पिछले कुछ समय से बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान को ईडी से नोटिस मिलने की ख़बरें सुर्खियां बटोर रखी थी.रिपोर्ट्स रिपोर्ट्स में कहा गया था कि गौरी पर एक रियल एस्टेट कंपनी को एंडोर्स करने का आरोप है, जो 30 करोड़ रुपये हड़पने के मामले में शामिल है. लेकिन आपको बता दें, ये खबर झूठी है. खुद प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने इस न्यूज को कन्फर्म किया है.
गौरी खान को नहीं मिला कोई नोटिस
एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट ने इस खबर को गलत बताते हुए कन्फर्म किया कि गौरी के खिलाफ कोई नोटिस नहीं भेजा गया है. ना ही परमिशन लेने जैसी कोई तैयारी की जा रही है. ये खबर पूरी तरह से गलत है. गौरी के खिलाफ कार्रवाई करने की कोई तैयारी नहीं की जा रही है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, लखनऊ में तुलसियानी ग्रूप के प्रोजेक्ट सुशांत गोल्फ सिटी में मुंबई के रहने वाले किरीट जसवंत शाह का भी एक फ्लैट है. उन्होंने 2015 में इसी बिल्डिंग में एक फ्लैट खरीदा था, लेकिन बिल्डर ने ना तो उनको पोजेशन दिया है, और ना ही अभी तक उनकी अदा की गई 85 लाख रुपये की रकम लौटाई है. इसी के चलते जसवंत शाह ने तुलसियानी ग्रुप के निदेशक अनिल कुमार तुलसियानी, महेश तुलसियानी और गौरी खान के खिलाफ पिछले दिनों मुकदमा दर्ज कराया था. इस प्रोजेक्ट का ऐड गौरी खान ने किया था. मुकदमा दर्ज कराने वाले व्यक्ति ने कहा था कि उन्होंने गौरी के नाम पर विश्वास करते हुए इस प्रोजेक्ट में पैसा लगाया था. उनके साथ धोखा हुआ है. इस वजह से गौरी का नाम भी इस केस में शामिल बताया जा रहा था.
गौरी खान के बारे में
गौरी खान एक बहुत बड़ी सेलिब्रिटी इंटीरियर डिजाइनर हैं. साथ ही वह शाहरुख खान की रेड चिलीज एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन हाउस से भी जुड़ी हुई हैं. बीते दिन आई खबरों में कहा गया कि गौरी को ईडी ऑफिस से नोटिस देने की अनुमति लेने की तैयारी की जा रही है. परमिशन मिलने के बाद ईडी गौरी से पूछताछ करेगी. गौरी से पूछताछ में पता लगाया जाएगा कि तुलसियानी ग्रुप ने गौरी को ब्रांड एंबेसडर बनाने के लिए कितना भुगतान किया है. यह पैसे कैसे उनको दिए गए. साथ ही इसके लिए क्या-क्या अनुबंध हुआ है. इस अनुबंध का कागज भी एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट गौरी से लेगा.
गौरी खान के प्रोजेक्ट
इस बीच, काम के मोर्चे पर, चूंकि गौरी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की प्रमुख हैं, इसलिए वह डंकी की रिलीज का इंतजार कर रही हैं. राजकुमार हिरानी निर्देशित इस फिल्म का निर्देशन शाहरुख खान ने किया है और इसके मुख्य कलाकारों में तापसी पन्नू, विक्की कौशल, बोमन ईरानी, अनिल ग्रोवर और विक्रम कोचर भी शामिल हैं.
डंकी 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और यह बॉक्स ऑफिस पर अखिल भारतीय एक्शन फिल्म सालार से टकराएगी, जो एक दिन बाद 22 दिसंबर को आई. प्रभास द्वारा निर्देशित और प्रशांत नील द्वारा निर्देशित, सालार में पृथ्वीराज सुकुमारन भी हैं. , श्रुति हासन, बॉबी सिम्हा और जगपति बाबू प्रमुख भूमिकाओं में हैं.