Advertisment

प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा के खिलाफ़ ED ने दर्ज किया केस!

author-image
By Richa Mishra
प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा के खिलाफ़ ED ने दर्ज किया केस!
New Update

'टॉयलेट एक प्रेम कथा' की प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा फिर से एक बार सुर्खियों में आई हैं. प्रवर्तन निदेशालय ने उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है. वह इससे पहले 8 महीने जेल में रह कर आ चुकीं हैं. प्रोड्यूसर प्रेरणा के खिलाफ 31 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज है. इस केस के सिलसिले में ED ने उन्हें आज बुलाया था. पर  वह  इस  समय मुंबई से बाहर हैं. इस वजह से वह पेश नहीं हुईं.उनकी तरफ से उनके वकील ED के कार्यालय पहुंचे, उन्होंने कुछ वक्त और मांगा है.

जेल भी जा चुकी हैं प्रेरणा

करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी के आरोप की वजह से प्रेरणा अरोड़ा इससे पहले आठ महीने जेल में भी रह चुकी हैं. उन्हें 2018 में अरेस्ट किया गया था और फिर वर्ष 2019 में उन्हें जमानत पर रिहाई मिली थी. एक बातचीत के मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उस दौरान उन्होंने अपनी गलती को माना था. उन्होंने कहा था,

''मुझे नहीं पता कि मैं क्या कहूं. मैंने बहुत बड़ी गलती की, बल्कि कई सारी. काश मेरे पास भी कोई मैंटर होता तो चीजें इस तरह से खराब नहीं होती. लेकिन अब मैं वापस आ गई हूं और फिर से फिल्में प्रोड्यूस करना शुरू करूंगी. मुझे सैटल होने में थोड़ा वक्त जरूर लगेगा, लेकिन मैं कहीं नहीं जा रही हूं.'  


पैसे नहीं लौटाने का आरोप था

प्रेरणा पर कई फाइनेंसर्स ने धोखाधड़ी और पैसे वापस नहीं करने का आरोप लगाया था. प्रेरणा अरोड़ा का यह मामला तब सुर्खियों में आया जब प्रोड्यूसर वासु भगनानी और उनकी प्रोडक्शन कंपनी ने प्रेरणा के खिलाफ नोटिस भेजा. वासु भगनानी ने अपनी शिकायत में प्रेरणा, उनकी मां और क्रिअर्ज एंटरनेंटमेंट के पार्टनर के खिलाफ केस दर्ज किया था. भगनानी ने प्रेरणा से तुरंत 31.6 करोड़ वापस करने की मांग की थी. प्रेरणा ने कई फाइनेंसर्स से पैसे लिए थे. उन पैसों से प्रेरणा ने सुनील शेट्टी की रियल एस्टेट कंपनी के जरिए 8 करोड़ का बंगला खरीदा था.

प्रेरणा अरोड़ा ने 'पैडमैन', 'परी' और 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' , ‘केदारनाथ’ ‘फन्ने खां’ और  ‘परी’ जैसी फिल्मों को प्रोड्यूसर किया हैं.

#Prerna Arora #producer Prerna Arora
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe