Advertisment

ईद का तोहफा मास्क ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्म 'आजमगढ़' की मुफ्त में स्ट्रीमिंग

author-image
By Sharad Rai
New Update
ईद का तोहफा मास्क ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्म 'आजमगढ़' की मुफ्त में स्ट्रीमिंग

मीठी ईद के पुरखुलूस मौक़े पर अपने दर्शकों के लिए मास्क टीवी ओ टी टी प्लेटफ़ॉर्म पर स्ट्रीम होने जा रही मूवी आज़मगढ़  फ़्री सब्सक्रिप्शन कोड के ज़रिए देखी जा सकेगी.

Advertisment

पंकज त्रिपाठी के होर्डिंग्स को लेकर विवाद से चर्चा में आई फ़िल्म आज़मगढ़ को मास्क टीवी ओ टी टी प्लेटफ़ॉर्म पर स्ट्रीम किया जाना २८ अप्रैल को तय है. मगर प्रोमोटर संजय भट्ट के अनुसार देश के उन लोगों को जो ईद अल फ़ितर पर तोहफ़ों के इंतज़ार में हैं उन के लिए वह आज़मगढ़ मूवी सीमित समय के लिए फ़्री स्ट्रीम करवाने में जुटे हैं.

फ़िल्म के लेखक , निर्देशक कमलेश मिश्रा हैं प्रोड्यूसर चिरंजीवी भट्ट और अंजु भट्ट तथा संगीतकार बापी भट्टाचार्य हैं. पंकज त्रिपाठी, अमिता वालिया,अनुज शर्मा  जैसे प्रतिभाशाली कलाकारों के अभिनय से सजी यह फ़िल्म आज़मगढ़ के लिए ईद का तोहफ़ा है जिसे देखकर दर्शकों की सोच बदल सकती है.

चैनल प्रोड्यूसर मानसी भट्ट के अनुसार आज़मगढ़ को लेकर काफ़ी विवाद रहा पर अब वह उत्साहित हैं कि यह न सिर्फ़ ईदी की तरह बल्कि उनके लिए उनके जन्मदिन के तोहफ़े की तरह भी है जिसके गाने हर दिल को छू लेते हैं. निज़ामी बन्धुओं  की गायी क़व्वाली किसकी लागी नज़र घुल गया है ज़हर…… बेहद मार्मिक है. प्रताप सोमवंशी लिखित नारे हैं अंगारे हैं …… आज़मगढ़ फ़िल्म की थीम पर फ़िट बैठता गीत है जिसे सागर केंदुरकर ने गाया है. सबसे ज़्यादा ख़ुशी दर्शकों को आज़मगढ़ फ़िल्म के साथ कुछ समय के लिए सारा प्रीमियम कन्टेन्ट भी फ़्री देखने को मिलेगा.इसमें कई सौ घंटे की फ़िल्में, वेब सीरिज़, शोज़ शामिल हैं. मास्क टीवी ओ टी टी प्लेटफ़ॉर्म अपने विविध और यूनिक कन्टेन्ट को लेकर यों भी बेहद प्रभावित करता रहा है. फ़्री सब्सक्रिप्शन कोड ANDW23 के ज़रिए ऐप स्टोर , गूगल प्ले स्टोर, एंड्रॉयड, फ़ायर टीवी स्टिक आदि से फ़्री डाउनलोड कर मास्क टीवी ऐप के प्रीमियम कंटेंट और आज़मगढ़ मूवी फ़्री देखने के लिए उपरोक्त कोड ANDW23 दर्ज करें और अनमास्क करें मनचाहा एंटरटेनमेंट.

Advertisment
Latest Stories