इश्क एक ठंडी हवा का झोंका नहीं, तूफान होता है! इसका अहसास ‘‘ऑल्ट बालाजी’’ और ‘‘जी 5 क्लब’’ की वेब सीरीज ‘‘बेबाकी’’में कुशल टंडन व शिवज्योति राजपूत के बेबाक प्रेमी के तौर पर देखकर होता है।यॅूं भी कहते हैं कि अगर प्यार में पागलपन न हो, तो वह प्यार नहीं होता! सही मायनों में प्यार वही है, जो किसी नियम-कानून को न माने। दर्शकों ने जब पहली बार इस शो का नाम सुना था, यह तभी से चर्चामें है। प्रशंसक इस शो के टीजर, ट्रेलर, गानों और पोस्टर के जरिए इस प्रेम कहानी के बारे में काफी कुछ जान चुके हैं।तभी तो दर्षक लंबे समय से इसका इंतजार कर रहा था।
लंबे इंतजार को खत्म करते हुए ‘‘ऑल्ट बालाजी’’ और ‘‘जी 5 क्लब’’ ने आखिरकार रोमांटिक ड्रामे वाली वेब सीरीज ‘‘बेबाकी’’ को तीस अगसत को लाॅंच कर दिया।इसकी शानदार सिनेमैटोग्राफी,आत्मा को छू लेने वाला संगीत और बांधकर रखने वाली एक कहानी नजर आएगी.यह प्यार, दोस्ती, भाईचारे और यहां तक कि नफरत भरे रिश्तों की कहानी है.कहानी में मौजूद किरदारों और परिवार के जरिए दर्षक को यह पता चलता है कि जिंदगी में जो सबसे मजबूत रिश्ते होते हैं, वह सबसे ज्यादा नाजुक भी होते हैं और जो लोग आपके सबसे नजदीक होते हैं,वह आपको सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा सकते हैं.
वेब सीरीज ‘‘बेबाकी’’ की कहानी के केंद्र में षिमला में रह रहे सूफियान अब्दुल्ला( कुषल टंडन)और कायनात साहनी (षिवज्योति राजपूत) हैं.दोनों का मिजाज अलग होने के साथ ही दोनों ही समान रूप से मजबूत और जिद्दी शख्सियत के मालक हैं। शिमला की मनोरम वादियों में फिल्माई गई यह कहानी दो जुदा किस्म के लेकिन मजबूत शख्सियत रखने वाले किरदारों की जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनको नजदीक लाती है पत्रकारिता की दीवानगी।
इस प्रेम कहानी में तकदीर बेशक उन्हें एक-दूसरे के पास ला रही हो, लेकिन वह यह नहीं समझ पा रहे हैं कि यह प्यार है या नफरत। दोनो की जिंदगी आराम से कट रही थी, लेकिन फिर उनकी जिंदगियों ने एक अप्रत्याशित मोड़ लिया। दरअसल,यहां सूफियान के भाई समान दोस्त इम्तियाज (करन जोटवानी) का उनकी जिंदगी में प्रवेश होता है,जिससे तीनों के बीच के रिश्तों में समस्याएं पैदा होने लगती हैं। इन तीन शानदार कलाकारों के अलावा सीरीज में प्रतीक सहजपाल, ईशान धवन, माहिर पंढी,सलोनी वोरा, अदिति वत्स और जुहैना अहसान के अलावा कृतिका देसाई,सुचित्रा पिल्लई,अनन्या खरे,मोहित चैहान, समीर मल्होत्रा और इंद्रनील भट्टाचार्य जैसे वरिष्ठ कलाकार भी हैं।
करन जोटवानी कहते हैं, ‘मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं कि शो के लॉन्च होने से पहले ही मुझे दर्शकों का इतना प्यार मिल रहा है। अपने किरदार को मिल रही इन जबर्दस्त प्रतिक्रियाओं को देखकर मुझे हैरत भी हो रही है। मुझे अपने किरदार से प्यार है और मुझे भरोसा है कि दर्शकों को कई उतार-चढ़ाव वाले इस शो में काफी ड्रामा देखने को मिलेगा।’’