Advertisment

निर्वाचन आयोग का बड़ा फैसला, अब चुनाव के बाद रिलीज़ होगी पीएम मोदी की बायोपिक

author-image
By Sangya Singh
निर्वाचन आयोग का बड़ा फैसला, अब चुनाव के बाद रिलीज़ होगी पीएम मोदी की बायोपिक
New Update

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक की रिलीज को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी बायोपिक के रिलीज पर बुधवार को रोक लगा दी है। यह फिल्म 11 अप्रैल को रिलीज होनी थी। लेकिन निर्वाचन आयोग ने कहा कि पीएम मोदी की बायोपिक चुनाव के संपन्न होने तक रिलीज नहीं होगी।

चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री मोदी के जीवन पर आधारित बायोपिक की स्क्रीनिंग पर चुनाव आचार संहिता लागू होने का हवाला देते हुए रोक लगा दी है। आयोग ने बुधवार को अपने आदेश में कहा, कि चुनाव के दौरान ऐसी किसी फिल्म के प्रदर्शन की इजाजत नहीं दी जा सकती है जो किसी राजनीतिक दल या राजनेता के चुनावी हितों का पोषण करती हो।

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को कांग्रेस के एक कार्यकर्ता की उस याचिका को खारिज कर दिया था, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी बायोपिक की रिलीज पर रोक लगाने की अपील की गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि वह फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई नहीं कर रहा है क्योंकि याचिका अपरिपक्व है। फिल्म को अभी सेंसर बोर्ड ने भी प्रमाणित नहीं किया है।

कोर्ट ने कहा, कि अगर फिल्म 11 अप्रैल को रिलीज होती है जैसा कि कांग्रेस कार्यकर्ता ने दावा किया है तो भी यह उचित होगा कि वह निर्वाचन आयोग के पास जाए। प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता और न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की पीठ ने कहा, ''अत: हम इस याचिका को सुनवाई योग्य नहीं मानते हैं।

आपको बता दें, इस फिल्म का नाम 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी' है और इसका निर्देशन ओमंग कुमार ने किया है। इस फिल्म में केंद्रीय भूमिका अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने निभाई है। सीबीएफसी ने इस फिल्म को यूनिवर्सल (यू) प्रमाणपत्र दिया है।

#vivek oberoi #pm narendra modi #Biopic Film #Election Commission #pm narendra modi biopic #Release
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe