Elvish Yadav FIR: बिग बॉस ओटीटी 2 (Bigg Boss OTT 2) के विजेता एल्विश यादव (Elvish Yadav) से जुड़ी लेटेस्ट जानकारी सामने आ रही हैं. दरअसल नोएडा पुलिस ने एल्विश के खिलाफ स्नेक बाइट के मामले में FIR दर्ज की गई हैं. जिसके बाद अब खुद एल्विश यादव ने इस पूरे मामले (Elvish Yadav Controversies) पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की हैं.
एल्विश यादव ने पेश की सफाई
सांप का जहर सप्लाई करने का आरोप लगने के बाद अब खुद एल्विश यादव ने अब अपनी प्रतिक्रिया दी है. एल्विश यादव ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करते हुए कहा, "मुझ पर लगे सभी आरोप बेबुनियाद हैं. इनमें एक फीसदी भी सच्चाई नहीं है. लगाए गए सभी आरोपों से मेरा कोई लेना-देना नहीं है.मैं यूपी पुलिस, प्रशासन और सीएम योगी आदित्यनाथ से कहना चाहता हूं कि अगर इस मामले में मेरा एक पर्सेंट भी इन्वॉल्वमेंट मिलता है तो मैं सारी जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार हूं. इन आरोपों से मेरा दूर-दूर तक कोई लेना देना नहीं है.
जानिए क्या हैं पूरा मामला- FIR Against Bigg Boss OTT 2 Winner: Noida पुलिस ने Elvish Yadav के घर पर मारा छापा, 5 कोबरा और सांप का जहर मिला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेनका गांधी से जुड़ी संस्था पीएफए (पीपल फॉर एनिमल) को सूचना मिली थी कि एल्विश यादव एनसीआर के एक फार्म हाउस में रेव पार्टियों में जिंदा सांप मंगवाता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने 9 जहरीले सांप और 20 मिमी जहर बरामद किया है. इनमें पांच कोबरा, एक अजगर, दो दोमुंहा सांप और एक रैट स्नेक भी मिला. मुखबिरों ने पुलिस को बताया कि एक मुखबिर ने इस बारे में एल्विश से संपर्क किया, जिसके बाद एल्विश ने अपने एजेंट राहुल का नंबर दिया और आयोजक को राहुल से संपर्क करने के लिए कहा. इसके बाद बीते दिन आरोपी प्रतिबंधित सांपों को लेकर नोएडा के सेक्टर 51 पहुंचे और इस दौरान छापेमारी की गई जहां वन विभाग की टीम और पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.