/mayapuri/media/post_banners/46d2afd0dc9cbc433f580edfcc8b7b6d7e6e94a5ce38af450ed8123399d9af84.png)
Elvish Yadav New Vehem Song: मशहूर यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी विनर एल्विश यादव (Elvish Yadav) लगातार खबरों में बने हुए हैं. रेव पार्टियों में सांपों की तस्करी के मामले (Snake Venom Controversy) में जब से एल्विश का नाम सामने आया है तब से वे सुर्खियों में छाए हुए हैं. इस मामले के बीच अब एल्विश यादव का नया सॉन्ग वीडियो 'वहम' (Vehem) का टीजर रिलीज हो चुका हैं जिसमें लव कटारिया, मेलो डी, लक्ष्य, अर्चित और संगम वैज्ञानिक भी हैं. वहम के टीज़र में एल्विश यादव एक अलग अवतार में नज़र आ रहे हैं.
18 नवंबर को रिलीज होगा एल्विश यादव का सॉन्ग वहम
?si=DV6LyiIoQlVJC2_V
आपको बता दे वहम के टीज़र में, एल्विश यादव कई डांसरों से घिरे एक आउटडोर सेट में एंट्री करते हुए दिखाई देते है. जिसके फिर वह स्वैग के साथ गाने पर थिरकना शुरू कर देते है. वहीं सॉन्ग का पूरा म्युजिक वीडियो 18 नवंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है. टीज़र पर प्रतिक्रिया देते हुए, एक फैन ने लिखा, "@ElvishYadav का वह स्वैग और मास लेवल वॉक स्क्रीन पर आग लगा रहा है". इसके अलावा एक अन्य फैन कमेंट करते हुए लिखा, "बस वाह लग रहा है.. पूरे गाने का इंतजार है".
जानिए क्या है पूरा मामला
एल्विश यादव पिछले कुछ हफ्तों से विवादों में घिरे हुए हैं. 3 नवंबर 2023 को, नोएडा के सेक्टर 51 में एक पार्टी के लिए सांप का जहर उपलब्ध कराने के आरोप में YouTuber सहित छह लोगों पर वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की धारा 120A (आपराधिक साजिश) के तहत मामला दर्ज किया गया था. वहीं सांपों में पांच कोबरा, एक अजगर, दो सैंड स्नेक और एक रैट स्नेक शामिल थे.