/mayapuri/media/post_banners/af10c0d00f6d71a207085b27b2a38d7c0eb1ec669af3a2bf430c6f698fba1ccc.png)
Snake Venom Case Update : बिग बॉस ओटीटी-2 विजेता और यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) रेव पार्टी में सांपों का जहर सप्लाई करने के मामले में पुलिस का सहयोग नहीं कर रहे है. एल्विश यादव बुधवार शाम को दोबारा पूछताछ के लिए नहीं गए. नोएडा पुलिस देर रात तक उसका इंतजार करती रही. पुलिस ने फोन पर एल्विश से संपर्क किया तो उसने तबीयत खराब होने की जानकारी दी. इसके बाद फिर फोन ही नहीं उठाया. वहीं मामले में गिरफ्तार सपेरे और राहुल समेत पांचों आरोपियों की 54 घंटे की पुलिस कस्टडी रिमांड (पीसीआर) मिली है. आज से इन सभी आरोपियों से पूछताछ होगी.
Elvish Yadav नहीं कर रहे पुलिस का सहयोग
रेव पार्टी में सांपों का जहर सप्लाई करने के मामले में नोएडा पुलिस के नोटिस पर एल्विश यादव मंगलवार आधी रात को आया था. तीन घंटे की पूछताछ के बाद उसे दोबारा जांच के लिए बुधवार को बुलाया गया था. पुलिस के संपर्क करने पर उसने तबीयत खराब होने की बात कही. इसके बाद उसने पुलिस का फोन नहीं उठाया.
अब इस मामले में हरियाणवी गायक फाजिलपुरिया समेत कई लोगों के नाम सामने आए हैं. पुलिस ऐसे लोगों के बारे में जानकारी जुटा रही है. अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था आनंद कुलकर्णी ने बताया कि एल्विश यादव को दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया गया था. वह तबीयत खराब होने का हवाला दे रहा है.
/mayapuri/media/post_attachments/7e5fe0965f0f3623b9191e5fcaf4ca73759447cb41bfd4ac4ffb4d0a0970c9e1.jpg)
पांचों आरोपियों की आज से होगी पूछताछ
सांपों का जहर सप्लाई करने के मामले में गिरफ्तार सपेरे और राहुल समेत पांचों आरोपियों की 54 घंटे की पुलिस कस्टडी रिमांड (पीसीआर) मिली है. सूरजपुर कोर्ट ने गुरुवार शाम को यह आदेश जारी किया है.
रिमांड शुक्रवार सुबह 10:00 बजे से शुरू होगी. इसके लिए पुलिस टीम बना दी गई है. गठित टीम सुबह 10:00 बजे से आरोपियों से पूछताछ शुरू कर देगी. पांचों आरोपियों से अलग-अलग टीम पूछताछ करेगी.
जिसके बाद आरोपियों को आमने-सामने बिठाकर भी पूछताछ की जाएगी. पुलिस रिमांड की अवधि में एल्विश को नोएडा बुलाकर आरोपियों के साथ आमने-सामने बिठाकर पूछताछ करेगी.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)