Google Search 2023 की लिस्ट में Elvish Yadav ने मारी बाजी, Sidharth Malhotra और David Beckham को किया पीछे By Asna Zaidi 12 Dec 2023 | एडिट 12 Dec 2023 04:58 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर Google Most Searched People 2023 List: बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर (Bigg Boss OTT 2 Winner) और पॉपुलर यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) को साल 2023 में Google पर सबसे ज्यादा सर्च किया गया हैं. वहीं एल्विश यादव Google पर सर्च किए जाने वाले शख्स की लिस्ट में अपनी जगह बना ली हैं. इस लिस्ट में बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी टॉप पर हैं. Google पर सबसे ज्यादा सर्च किए गए एल्विश यादव Elvish Yadav, the winner of Bigg Boss OTT 2 and the popular YouTuber, has made it to Google's Most Searched Person 2023 list. He made history by becoming the first wildcard contestant to lift the trophy. pic.twitter.com/tDj9YeQIU8— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) December 11, 2023 आपको बता दें कि Google सर्च लिस्ट में कियारा आडवाणी के बाद शुबमन गिल, रचिन रवींद्र और मोहम्मद शमी हैं. एल्विश यादव लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं. उन्होंने इस लिस्ट में सिद्धार्थ मल्होत्रा और डेविड बेकहम समेत अन्य को पीछे छोड़ दिया है. एल्विश यादव इस साल अगस्त में बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता बनकर उभरे. उन्होंने यह शो जीतने वाले पहले वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट बनकर इतिहास रच दिया. फिलहाल एल्विश रियलिटी शो टेम्पटेशन आइलैंड इंडिया में नजर आ रहे हैं. सांप के जहर मामले में आया था एल्विश यादव 🙏🏻❤️ pic.twitter.com/yxQKYuQjK9— Elvish Yadav (@ElvishYadav) December 11, 2023 आपकी जानकारी के लिए बता दे कि एल्विश यादव हाल ही में नोएडा सांप के जहर मामले में अपने कथित संबंध को लेकर भी चर्चा में थे. यह सब तब शुरू हुआ जब एल्विश का नाम एक रेव पार्टी में सामने आने के बाद उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई, जहां सांप और जहर मिला था. बाद में, राजनेता और पशु अधिकार कार्यकर्ता मेनका गांधी ने यूट्यूबर पर उत्तर प्रदेश के नोएडा में रेव पार्टियों में सांप के जहर की आपूर्ति करने का आरोप लगाया. एल्विश को हाल ही में मामले के सिलसिले में राजस्थान के कोटा में एक चेकपोस्ट पर रोका गया था लेकिन बाद में रिहा कर दिया गया था. मामले के संबंध में उनसे 7 नवंबर को भी पूछताछ की गई थी. एल्विश यादव ने केस पर दी थी सफाई 🙏🏻🙏🏻 pic.twitter.com/13WLDKJzYb— Elvish Yadav (@ElvishYadav) November 3, 2023 बाद में एल्विश ने एक वीडियो स्पष्टीकरण भी जारी किया और दावा किया कि उनके खिलाफ सभी आरोप निराधार और सबूत रहित हैं. “मैंने सुबह उठा और देखा कैसी खबरें फैल रही हैं मेरे खिलाफ मीडिया में. जितने अरोप मेरे ऊपर लगे हैं सब बेबुनियाद हैं, फेक है और एक प्रतिशत भी में सच्चाई है नहीं है,'' उन्होंने कहा और आगे खुलासा किया कि वह मेनका गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे. #Google Search 2023 #Google Search 2023 list #elvish yadav हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article