Advertisment

Google Search 2023 की लिस्ट में Elvish Yadav ने मारी बाजी, Sidharth Malhotra और David Beckham को किया पीछे

author-image
By Asna Zaidi
Google Search 2023 की लिस्ट में Elvish Yadav ने मारी बाजी, Sidharth Malhotra और David Beckham को किया पीछे
New Update

Google Most Searched People 2023 List: बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर (Bigg Boss OTT 2 Winner) और पॉपुलर यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) को साल 2023 में Google पर सबसे ज्यादा सर्च किया गया हैं. वहीं एल्विश यादव  Google पर सर्च किए जाने वाले शख्स की लिस्ट में अपनी जगह बना ली हैं. इस लिस्ट में बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी टॉप पर हैं. 

Google पर सबसे ज्यादा सर्च किए गए एल्विश यादव

आपको बता दें कि Google सर्च लिस्ट में कियारा आडवाणी के बाद शुबमन गिल, रचिन रवींद्र और मोहम्मद शमी हैं. एल्विश यादव लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं. उन्होंने इस लिस्ट में सिद्धार्थ मल्होत्रा और डेविड बेकहम समेत अन्य को पीछे छोड़ दिया है. एल्विश यादव इस साल अगस्त में बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता बनकर उभरे. उन्होंने यह शो जीतने वाले पहले वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट बनकर इतिहास रच दिया. फिलहाल एल्विश रियलिटी शो टेम्पटेशन आइलैंड इंडिया में नजर आ रहे हैं.

सांप के जहर मामले में आया था एल्विश यादव

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि एल्विश यादव हाल ही में नोएडा सांप के जहर मामले में अपने कथित संबंध को लेकर भी चर्चा में थे. यह सब तब शुरू हुआ जब एल्विश का नाम एक रेव पार्टी में सामने आने के बाद उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई, जहां सांप और जहर मिला था. बाद में, राजनेता और पशु अधिकार कार्यकर्ता मेनका गांधी ने यूट्यूबर पर उत्तर प्रदेश के नोएडा में रेव पार्टियों में सांप के जहर की आपूर्ति करने का आरोप लगाया. एल्विश को हाल ही में मामले के सिलसिले में राजस्थान के कोटा में एक चेकपोस्ट पर रोका गया था लेकिन बाद में रिहा कर दिया गया था. मामले के संबंध में उनसे 7 नवंबर को भी पूछताछ की गई थी.

एल्विश यादव ने केस पर दी थी सफाई

बाद में एल्विश ने एक वीडियो स्पष्टीकरण भी जारी किया और दावा किया कि उनके खिलाफ सभी आरोप निराधार और सबूत रहित हैं. “मैंने सुबह उठा और देखा कैसी खबरें फैल रही हैं मेरे खिलाफ मीडिया में. जितने अरोप मेरे ऊपर लगे हैं सब बेबुनियाद हैं, फेक है और एक प्रतिशत भी में सच्चाई है नहीं है,'' उन्होंने कहा और आगे खुलासा किया कि वह मेनका गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे.

#Google Search 2023 #Google Search 2023 list #elvish yadav
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe