/mayapuri/media/post_banners/fccb8d0a7012918885674018ce0239edd809977283e1868f3de527c8362bdc5b.jpg)
हॉलीवुड एक्ट्रेस एमिली राताकोस्वकी अकसर अपने बोल्ड लुक और सेक्सी बॉडी को लेकर ही चर्चा में रहती हैं। अकसर एमिली अपनी बोल्ड और न्यूड फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है।
हाल ही में एक बार फिर एमिली की कुछ तस्वीरें सामने आई है। दरअसल, बिते दिनों एमिली न्यूयॉर्क में न्यू म्यूजियम स्प्रिंग गाला इवेंट को अटेंड करने पहुंची। उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। वायरल तस्वीरों में में एमिली बेहद सेक्सी अंदाज में नजर आ रही है। एमिली ने इवेंट में सिल्क ब्लैक मिनी ड्रेस पहना था। इस दौरान वह बेहद सेक्सी लग रही है। ड्रेस में उनका क्लीवे साफ नजर आ रहा था। ड्रेस के साथ उन्होंने न्यूड मेकअप और लिपस्टिक लगाई थी जो उनके लुक और भी सेक्सी बना रहा है। एमिली ने सेक्सी अंदाज के साथ मीडिया कैमरा को पोज दिए। इस इवेंट में अपने लुक की कुछ तस्वीरें उन्होनें इंस्टा अकाउंट पर भी शेयर की है। जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
बता दें ऐसा पहली बार नहीं है की एमिली ने अपनी न्यूड और बोल्ड फोटो शेयर की है। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और अक्सर ऐसी तस्वीरें अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। उनकी सेक्सी बॉडी और किलर फिगर के लोग दीवाने हैं। एमिली का सोशल मीडिया अकाउंट उनकी हॉट और बोल्ड तस्वीरों से भरा पड़ा है।