New Update
/mayapuri/media/post_banners/9325d533da6523b97d1ec32836a8cb55cc2ebe0526de736aa984919fc0e59143.jpg)
बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘चीट इंडिया’ की शूटिंग में बिजी हैं। हाल ही इस फिल्म का पोस्टर रिलीज हुआ है। यह पोस्टर इमरान हाशमी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। लेकिन पोस्टर के जरिए उन्होंने लोगों से एक सवाल पूछा है।
नकल में ही अकल है
पोस्टर पर सबसे ऊपर तो ‘चीट इंडिया’ का लोगो दिखाई दे रहा है,‘नकल में ही अकल है। क्या आप लोग इससे सहमत हैं। जवाब जानने के लिए हमारे साथ बने रहिए।
शिक्षा तंत्र पर करारा वार
बता दें की इस फिल्म में इमरान भारतीय शिक्षा तंत्र पर करारा वार करते दिखेंगे। फिल्म अगले साल 25 जनवरी को रिलीज होगी।
Latest Stories