रिलीज़ हुआ फिल्म चीट इंडिया का शानदार ट्रेलर 'अक्लमंदों को नकलमंद' बनाने आ रहे है इमरान हाश्मी By Pankaj Namdev 11 Dec 2018 | एडिट 11 Dec 2018 23:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर इमरान हाशमी अपनी अपकमिंग फिल्म चीट इंडिया से प्रॉडक्शन डेब्यू करने जा रहे हैं। कई मजेदार टीजर्स और पोस्टर्स के बाद, उन्होंने मेकर्स के साथ फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। फिल्म के ट्रेलर का दर्शकों को कई दिनों से इंतजार था और यह काफी पसंद भी किया जा रहा है। चीट इंडिया एक मजेदार फिल्म है जो आजकल के एजुकेशन सिस्टम की कमियों पर बनी है। फिल्म उन मुद्दों को सामने लाएगी जो हमें सिर्फ अखबारों में देखने को मिलते हैं जैसे नकल माफिया और फर्जी डिग्री वगैरह। इमरान इस फिल्म में राकेश सिंह का किरदार कर रहे हैं, जो पैसे लेकर परीक्षाओं में अमीर स्टूडेंट्स को पास कराने के लिए उनकी जगह होशियार स्टूडेंट्स को एग्जाम देने भेजते हैं. दरअसल यह फिल्म शिक्षा के क्षेत्र में चीटिंग और गलत तरीके से परीक्षा देने जैसे विषय पर बनाई गई है. ट्रेलर के एक डायलॉग में इमरान कहते हुए नजर आ रहे हैं, 'मुझे हीरो बनने की बिलकुल इच्छा नहीं है, विलेन बनने का टाइम नहीं है, खिलाड़ी हूं बस खेल रहा हूं..' आप भी देखें इमरान की इस फिल्म का यह ट्रेलर. फिल्म में इमरान हाशमी एकदम नए अवतार में दिखेंगे। फिल्म में मजेदार डायलॉग्स और पंचलाइन्स भी हैं। फिल्म में श्रेया धनवंतरी लीड रोल में नजर आएंगी। फिल्म को सौमिक सेन ने लिखा और डायरेक्ट किया है और प्रड्यूसर हैं भूषण कुमार, कृषण कुमार, तनुज गर्ग, अतुल कास्बेकर और प्रवीण हाशमी। फिल्म 25 जनवरी 2019 को रिलीज होगी। #Emraan Hashmi #Trailer Released #Cheat India हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article