Advertisment

Bollywood Filmi Photographers: इन बॉलीवुड स्टार्स ने फिल्मों में फोटोग्राफर की भूमिका निभाई

author-image
By Asna Zaidi
Bollywood Stars
New Update

Bollywood Filmi Photographers: आज बॉलीवुड (Bollywood) न जाने किस मुकाम पर पहुंच चुका हैं. आज हर जगह सिर्फ बॉलीवुड और उनके सितारों (Bollywood Stars) का ही बोलबाला हैं जिन्होंने अपनी एक्टिंग, फैंशन और भी ना जाने अलग-अलग कला से सबको दिवाना बना दिया हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं हमारे कई फिल्मी सितारों ने फोटोग्राफी के जरिए सबको अपना दिवाना बनाया.  ऐसे में आज हम उन बॉलीवुड सितारों से रुबरु कराने जा रहे है जिन्होंने अपनी फिल्मों में फोटोग्राफर की भूमिका निभाई और दर्शकों के दिलों पर राज किया. नीचे देखिए उन बॉलीवुड स्टार्स के नामों की लिस्ट

1. दीपिका पादुकोण (कॉकटेल,2012)

साल 13 जुलाई 2012 में रिलीज हुई फिल्म 'कॉकटेल' (Cocktail)  में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), डायना पेंटी और सैफ अली खान लीड रोल में नजर आए थे. फिल्म कॉकटेल में दीपिका पादुकोण ने फोटोग्राफर की भूमिका निभाई थी. दीपिका की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी. साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म कॉकटेल को होमी अदजानिया ने निर्देशित किया था.  

2. सारा जेन डायस (एंग्री इंडियन गॉडेस, 2015)

निर्देशक पी. नलिन की फिल्म 'एंग्री इंडियन गॉडेस' ( Angry Indian Goddesses) छह महिलाओं की कहानी है। एक महिला अपने खास दोस्त को शादी के बारे में बताने के लिए गोवा में आमंत्रित करती है, लेकिन बाद में कुछ और महिलाएं वहां आती हैं और पूरी फिल्म एक जंगली पार्टी जैसी स्थिति में चलती है। इस फिल्म में संध्या मृदुल, आदिल हुसैन, सारा जेन डायस, तनिष्ठा चटर्जी, अनुष्का मनचंदा, राजश्री देशपांडे और अर्जुन माथुर जैसे कलाकारों ने बेहतरीन काम किया। वहीं इस फिल्म में सारा जेन डायस (Sarah Jane Dias) बतौर फोटोग्राफर नजर आई थीं।

3. रणबीर कपूर (वेक अप सिड, 2009)

'वेक अप सिड' (Wake Up Sid) साल 2009 में रिलीज हुई एक कॉमेडी ड्रामा है, जो अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित और धर्मा प्रोडक्शंस के तहत करण जौहर द्वारा निर्देशित है। फिल्म में कोंकणा सेन शर्मा, रणबीर कपूर, राहुल खन्ना, अनुपम खेर, शिखा तलसानिया, सुप्रिया पाठक, नमित दास नजर आए थे। इस फिल्म में रणबीर कपूर फोटोग्राफर के तौर पर नजर आए थे. 

4. नरगिस फाखरी (मद्रास कैफे, 2013)

'मद्रास कैफे' (Madras Cafe) एक 2013 की भारतीय हिंदी भाषा की राजनीतिक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जो शूजीत सरकार द्वारा निर्देशित है और इसमें जॉन अब्राहम, नरगिस फाखरी ने मुख्य भूमिकाओं में नवागंतुक राशी खन्ना के साथ अभिनय किया है. यह फिल्म 1980 के दशक के अंत और 1990 के दशक की शुरुआत में श्रीलंकाई गृहयुद्ध में भारतीय हस्तक्षेप और भारतीय प्रधान मंत्री राजीव गांधी की हत्या के समय पर आधारित है. फिल्म मद्रास कैफे में नरगिस फाखरी ने फोटोग्राफर की भूमिका निभाई थी. 

5. आर माधवन (3 इडियट्स, 2009)

'3 इडियट्स' (3 Idiots) एक 2009 की भारतीय हिंदी-भाषा की आने वाली कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है, जिसे राजकुमार हिरानी द्वारा लिखित और निर्देशित किया गया है.फिल्म में आमिर खान, आर. माधवन और शरमन जोशी मुख्य भूमिकाओं में नजर आए. इस फिल्म  '3 इडियट्स' आर माधवन  (R Madhavan) ने फोटोग्राफर की भूमिका निभाई. 

6. प्रीति जिंटा (इश्क इन पेरिस, 2013) 

'इश्क इन पेरिस' साल 2013 की भारतीय हिंदी भाषा की रोमांस फिल्म है, जिसमें प्रीति जिंटा, रेहान मल्लिक और इसाबेल अदजानी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इस फिल्म को प्रेम राज द्वारा निर्देशित है.  फिल्म इश्क इन पेरिस में प्रीति जिंटा ने फोटोग्राफर की भूमिका में नजर आई थी. 

7. नसीरुद्दीन शाह (होप और हम, 2018) 

होप और हम (Hope Aur Hum) एक 2018 भारतीय हिंदी भाषा की पारिवारिक ड्रामा फिल्म है, जो समीरा बंदोपाध्याय द्वारा उनके बैनर थंबनेल पिक्चर्स के तहत निर्मित और सुदीप बंदोपाध्याय द्वारा निर्देशित है. फिल्म में नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah), सोनाली कुलकर्णी (Sonali Kulkarni), आमिर बशीर (Aamir Bashir) और नवीन कस्तूरिया (Naveen Kasturia) हैं. यह 11 मई 2018 को जारी किया गया था. फिल्म में नसीरुद्दीन शाह बतौर फोटोग्राफर के रुप में नजर आए. 

#bollywood #google trending news #news in hindi #Bollywood Entertainment News #Entertainment News #entertainment news in hindi #entertainment news hindi #google news #google news hindi #google news in hindi ##bollywoodnews #hindi google news #latest google news #google trending news in hindi #hindi entertainment news #about Deepika Padukone #trending google news #10 bollywood actors #Bollywood Filmi Photographers
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe