Advertisment

Photo: ईशा देओल ने शादी की 7वीं सालगिरह पर पति के साथ शेयर की फोटो, लिखा स्पेशल मैसेज

author-image
By Sangya Singh
New Update
Photo: ईशा देओल ने शादी की 7वीं सालगिरह पर पति के साथ शेयर की फोटो, लिखा स्पेशल मैसेज

हेमा मालिनी की बेटी और बॉलीवुड ऐक्ट्रेस ईशा देओल ने हाल ही में एक बेटी को जन्म दिया है और इन दिनों मदरहुड एन्जॉय कर रही हैं। बता दें, कि ईशा देओल दूसरी बार मां बनी हैं। खास बात ये है कि आज ईशा देओल की शादी की सातवीं सालगिरह है। ईशा ने भरत तख्तानी के साथ 2012 में शादी की थी। आज ईशा और भरत अपनी शादी की सालगिरह सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास मौके पर ईशा ने सोशल मीडिया पर पति भरत के लिए एक खास पोस्ट लिखा है।

Advertisment

ईशा देओल ने लिखा- 'हम लोग एक दूसरे को हमेशा इस तरह थामें रहेंगे..अनंतकाल तक। हैप्पी हमें....।' इस प्यार भरे पोस्ट के साथ ईशा ने भरत के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है। तस्वीर में भरत एशा का हाथ पकड़े हुए हैं और पीछे का बैक ग्राउंड ब्लैक एंड व्हाइट है।

बता दें कि ईशा देओल ने 10 जून को बेटी को जन्म दिया। दूसरी बेटी के जन्म पर ईशा ने कहा था, 'मैं और भरत बहुत खुश हैं। हमें खुशी है कि हमारे परिवार में दूसरी बेटी आई। भरत लकी हैं कि उनके आस-पास अब तीन महिलाएं होंगी।' बता दें, कि ईशा की बड़ी बेटी राध्या का जन्म 2 साल पहले हुआ था।

#Bharat Takhtani #7th Wedding Anniversary #Hema Malini #esha deol #Dharmendra
Advertisment
Latest Stories