Advertisment

प्रेग्नेंट ईशा ने हॉट अंदा़ज में बेबी बंप को किया फ्लॉन्ट देखें तस्वीरें

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
प्रेग्नेंट ईशा ने हॉट अंदा़ज में बेबी बंप को किया फ्लॉन्ट देखें तस्वीरें

बॉलीवुड एक्ट्रेस हो या टीवी एक्ट्रेस सभी अपनी प्रेग्नेंसी को खासा एंजॉय करती है तभी तो अपनी प्रेग्नेंसी से जुड़ी हर एक बात को सोशल मीडिया पर शेयर करती है। लेकिन यहां हम बात कर रहे है बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी की बेटी और एक्ट्रेस ईशा देओल की जो प्रेग्नेंट और अपनी प्रेग्नेंसी को खासा एंजॉय कर रही है। हाल ही में ईशा बेबीमून के लिए पति भरत तख्तानी के साथ ग्रीस गई थीं, जहां से वो अब वापस मुंबई आ गई हैं। आते ही ईशा ने इंस्टाग्राम पर एक अपनी फोटो पोस्ट की है, जिसमें वो समर आउटफिट में रिलैक्स करती नजर आ रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने लिखा- मुंबई में कितनी गर्मी है, बरखा रानी तुम कहां हो?

Advertisment

The perks of a mommy to be !!! Purse/ carriage ?cute but can wait!!! #mommytobe #mallvisits #kidsstore

A post shared by Esha Deol (@imeshadeol) on

आपको बता दें की ईशा शादी के पांच साल बाद प्रेग्नेंट हुईं हैं। उन्होंने 29 जून, 2012 को बिजनेसमैन भरत तख्तानी से मुंबई के इस्कॉन मंदिर में शादी की थी।

Advertisment
Latest Stories