/mayapuri/media/post_banners/fd3e758d1d2620f15ec80dace45e040e22ba509e24a9c1826deeb933a5e006bb.jpg)
कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 (Cannes Film Festival 2023) में ईशा गुप्ता (Esha Gupta) ने रेड कार्पेट पर अपने जल्वे बिखेरे. एक्ट्रेस 16 मई यानि कान्स फेस्टिवल की शुरुआत में ही रेड कार्पेट कर अपना कब्जा जमाया. एक का लुक देख लोगों की आंखे खुली रहे गई. रेड कार्पेट पर ईशा गुप्ता बिलकुल परी की तरह सफेद रंग की हाई स्लिट गाउन पहने हुए नज़र आई.
/mayapuri/media/post_attachments/74b1d4c540721b204fb2c3be3c1901933eb170e92b8c2f2d1c08a611a405f858.jpg)
ईशा गुप्ता ने कान्स के लिए विक्टर ब्लैंको के एक कस्टम निकोलस जेब्रान गाउन में देखा गया था. सफेद रंग के डिजाइनर आउटफिट में वह बेहद खूबसूरत लग रही थी. इस सफेद सफेद प्लंजिंग गाउन पर सफेद रंग के फूलों की सजावट की गई थी. जिसके लिए ईशा गुप्ता ने अपने कान्स में डेब्यू की ड्रेस के लिए स्टाइलिस्ट को श्रेय दिया और धन्यवाद किया.
/mayapuri/media/post_attachments/57c550720f00d4241cebd8c0fc48311d3a87d980999eb9df36018457c4c17b37.jpg)
ईशा गुप्ता ने कान्स में अपने रेड कार्पेट पर जलनें का एक्सपिरियंस शेयर करते हुए न्यूज 18 को बताया कि “मुझे हैरानी हो रही है कि मैं सबसे अच्छे कपड़े पहनने वालों में से एक थी. मेरा लुक बहुत सुंदर था पर जोखिम भरा भी था. जब इस गाउन को तैयार किया जा रहा था तो हमें पता था कि यह बहुत ही सेक्सी और डिफरेंट लुक देने वाला है. अगर आप इस गाउन को देखे तो इसमें 3 डी फूल हैं और इसका फ्लोई इसे ड्रीमी बनाता है. इसका श्रेय अपने स्टाइलिस्ट विक्टर ब्लैंको को दूंगी.”
/mayapuri/media/post_attachments/d542e36d9f28b2bdf1e59cb6322815a7478eda479fb3b9cffef2a0831641cded.jpg)
ईशा गुप्ता ने आगे बताया कि “रेड कार्पेट पर वॉक करते हुए मैं काफी नर्वस थी. जबकी मेरे साथ पूरी टीम और विक्टर (Victor) भी थे. उसके बाद भी मैं इतनी नर्वस थी कि मेरा पेट खराब हो गया. मैं वहां सिर्फ अपना ही नही बल्कि पूर इंडियन सिनेमा को रिप्रेजेंट कर रही थी. मैं बहुत टेन्शन में थी कि रेड कार्पेट पर कोई गलती न हो”.
/mayapuri/media/post_attachments/52c0214ffebef525f072b04da93fddd887099103db18042d23af6c91e6545d47.jpg)
इस साल कान्स 2023 के रेड कार्पेट पर ईशा गुप्ता के अलावा सारा अली खान (Sara Ali Khan), मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) मानुषी छिल्लर (Manushi Chillar) और कान्स दिग्गज ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) भी सिल्वर गाउन में नजर आईं. इसी के साथ अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के भी कान 2023 के रेड कार्पेट पर दिखाई देने की उम्मीद है.
/mayapuri/media/post_attachments/49a5b4c4017cfa76ef1ef465687f960ed9700df60fc84708cb6d101b08a8ebca.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/03/cover-2661-2025-10-03-18-55-14.png)