/mayapuri/media/post_banners/5f2338eb09e51376fe67811c819268e39d631f2d7ff51bd3a00985f6d254a53e.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता इंडस्ट्री की बोल्ड और सेक्सी एक्ट्रेसस में से एक है। ईशा अक्सर अपने बोल्ड अंदाज और सेक्सी फोटोज को लेकर भी सुर्खियों में रहती है। ईशा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। और अपने फोटोशूट की तस्वीरें अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती है। जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो जाती है।
/mayapuri/media/post_attachments/b49139c6e0e31e20cb5c33d7905bc91e50c0a16c9e9165ccf9b92339696ed7ca.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/d34e23605fd029ffa2ecc363a144a27b33b4f6101413b84fcaccb095d702a606.jpg)
एक बार फिर ईशा ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीरें शेयर की है। इस तस्वीर तस्वीरों में ईशा प्रिंटिड क्रॉप टॉप और प्लाजो में नजर आ रही हैं। जिसमें वह बेहद सेक्सी लग रहीं है।। इस ड्रेस ईशा के क्लीवेज साफ दिख रहा हैं। तस्वीरों में वह अपने डॉगी के साथ पोज दे रही हैं। इसके अलावा ईशा कुछ तस्वीरों में ब्लैक पोलका डॉट ब्लेजर और प्लाजो में दिख रही है। जिसमें वह बेहद स्टाइलिश लग रही है। डार्क ड्रेस के साथ डार्क मेकअप, रेड लिपस्टिक और खुले बाल उनके लुक को परफेक्ट बना रहा है। ईशा ने अपनी आखों को पिंक आईशेडो से हाईलाइट किया था। ज्वेलिरी की बात करें तो ईशा ने गले में चेन पहनी थी। इस दौरान ईशा ने व्हाइट हील्स कैरी किए थे। तस्वीर में ईशा का बोल्ड और सेक्सी अंदाज साफ देखने को मिल रहा है। उनकी तस्वीरें पोस्ट होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। फैंस को ईशा की तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे है। लोग उनकी तस्वीरों पर कमेंट भी कर रहे हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/00029a2608ef25729b41412e707acbd88dbfab6bf47b6555068b07c3a36f7a72.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/bbd293c51bec7b1fb63ee934595e815a982c2912a80564929877be19ef8f6660.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/e059b14b4f384dcc69406cbf3d986c84c4d453eec646a3004f6ad41dba14a356.jpg)
वर्कफ्रंट की बात करें तो ईशा गुप्ता डायरेक्टर इंदर कुमार की फिल्म 'टोटल धमाल' में नजर आई थी। इस फिल्म में उनके साथ अनिल कपूर, अजय देवगन, माधुरी दीक्षित, बोमन ईरानी, महेश मांजरेकर और अरशद वारसी भी दिखेंगे। वहीं, अब वो जल्द एक कॉप ड्रामा में दिखाई देंगी, जिसमें वो क्राइम ब्रांच की एसीपी लक्ष्मी राठी का किरदार निभाएंगी।
/mayapuri/media/post_attachments/3d66ee49f548cbabdffa500df86863c4195c71f93fa581c8023d5bc29262e2f3.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/a21b2f5dc740cf8dd6c926e0218a952168e468153e3255802506e51183af351d.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)