देश की राज्य सभा मे भारतीय फिल्मों को पुरस्कृत किए जाने पर उत्साह ! जया बच्चन ने कहा सिनेमा राष्ट्र का अग्रणी राजदूत होता है।

author-image
By Sharad Rai
New Update
देश की राज्य सभा मे भारतीय फिल्मों को पुरस्कृत किए जाने पर उत्साह ! जया बच्चन ने कहा सिनेमा राष्ट्र का अग्रणी राजदूत होता है।

देश की उच्च सदन कही जानेवाली संसद राज्य सभा मे सभी पार्टियों से जुड़े सांसदों ने प्रोटोकॉल से हटकर भारतीय सिनेमा को ऑस्कर अवार्ड में सम्मानित किए जाने पर खुशी जाहिर किया और सिनेमा उद्योग की तारीफ किया। फिल्मों से जुड़ी अभिनेत्री- सांसद जया बच्चन ने भी अपने विचार रखते हुए हर्ष जाहिर किया और कहा सिनेमा सबसे बड़ा राजदूत होता है। यह खुशी का मौका था जब सांसद इकट्ठे होकर सिनेमा पर चर्चा में भाग ले रहे थे।

गत दिनों राज्य सभा के कक्ष में सभी उपस्थित सांसदों ने भारतीय सिनेमा की डॉक्युमेंट्री फिल्म 'द एलिफेंट व्हीस्पर्स' और फिल्म 'आरआरआर' के गीत 'नाटू नाटू' को पुरस्कृत किए जाने पर इनके निर्माताओं को बधाई देते हुये सिनेमा पर चर्चा किया। ब्रॉडकास्टिंग मंत्री अनुराग ठाकुर  ने उत्साह भरे धब्दों में कहा- " ब्रांड इंडिया  आगया है!" ठाकुर ने कहा कि देश ने बता दिया है कि हम विश्व मे कंटेंट हब बनने की क्षमता रखते हैं। हमारा क्षेत्रीय  अंतराष्ट्रीय हो गया है...यह भारत की एक बड़ी उपलब्धि है ! राज्य सभा अध्यक्ष जगदीप धनकर ने कहा  कि ये अवार्ड भारतीय सिनेमा को अंतरराष्ट्रीय होने में सहयोग करेंगे।इससे हमारे देश की प्रतिभावों को विदेशों में अपना टेलेंट दिखाने का मौका बढ़ जाएगा। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इस मौके पर चुटकी भी लिया कि इस सम्मान को सत्तारूढ़ पार्टी अपने साथ न जोड़ दे कि उसने डायरेक्शन दिया उसने स्क्रिप्ट लिखा या कि मोदी जी ने किया। यह देश की उपलब्धि है। यहां बताने वाली बात है कि प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी पहले ही बधाई दे चुके हैं। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने 'द एलिफेंट व्हीस्पर्स' का जिक्र करते कहा कि यह फिल्म दो महिलाओं द्वारा बनायी गयी है। यह भारतीय महिलाओं की पहचान का बड़ा प्रतीक है ।दुनिया के सामने हमारे  आदर्शों को पेश करता है। उन्होंने बताया कि फिल्म RRR के पटकथा लेखक विजयेंद्र प्रसाद एक राज्य सभा एमपी हैं।

      समाजवादी पार्टी की सांसद और जानीमानी वरिष्ठ फिल्म अभिनेत्री जया बच्चन ने कहा कि मुझे बेहद खुशी है कि आज सदन में सिनेमा फ्रेटर्निटी पर लोग बातचीत कर रहे हैं। सिनेमा सबसे बड़ा महत्वपूर्ण राजदूत होता है। सभी सदस्यों ने इसबात पर खुशी जाहिर किया कि भारतीय फिल्मों ने ऑस्कर अवार्ड में दोहरी  उपस्थिति दर्ज कराया है। संसद में हमेशा सिनेमा पर छींटाकसी ही सुनने में आता रहा है।यह तारीफ का मौका था। 

Latest Stories