/mayapuri/media/post_banners/7a3ea86b71d1afe3a74ee6741aab99406fa12a52e9f5fac832b2abde61bae082.jpg)
Ranveer Singh News: रणवीर सिंह अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. कुछ समय पहले अपनी बोल्ड फोटो को लेकर चर्चा में आए रणवीर सिंह एक बार फिर लाइमलाइट में आ चुके हैं. हाल ही में जब रणवीर मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए तो उनकी एक और लग्जरी कार ने लोगों का ध्यान खींचा. उन्हें अपने एक्वामरीन कलर का एस्टन मार्टिन ड्राइव करते हुए नजर आए थे. वहीं इस कार को लेकर सोशल मीडिया पर एक नया विवाद सिर चढ़कर बोल रहा है लेकिन मायापुरी के सूत्रों ने इन सभी बातों को गलत साबित कर दिया हैं. क्योंकि हमारे पास मौजूद इंश्योरेंस की रियल कॉपी इस बात का सबूत है कि सोशल मीडिया पर दिखाए जा रही रणवीर सिंह की एक्सपायर इंश्योरेंस की कॉपी गलत हैं.
नीचे देखिए रणवीर सिंह के रियल इंश्योरेंस लाइसेंस की रियल कॉपी
/mayapuri/media/post_attachments/e9f4d069cc811fb3bf6ac7e539e8e3100212a3fafb96a813b73ae5ac8a033503.jpeg)
यूजर द्वारा शेयर की गई सारी डिटेल हुई गलत साबित
आपको बता दें कि एक ट्विटर यूजर ने दावा किया है कि रणवीर जिस कार को चला रहे थे उसका इंश्योरेंस एक्सपायर हो गया है. यानी रणवीर सिंह बिना इंश्योरेंस के अपनी 3.9 करोड़ की कार चला रहे हैं. सोशल मीडिया पर रणवीर की कार की डिटेल और एक ऐप पर चेक करने के साथ ही इस यूजर ने मुंबई पुलिस को टैग भी किया. ट्वीट में यूजर द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, रणवीर का एस्टन मार्टिन इंश्योरेंस 2017 में समाप्त हो गया है. लेकिन यूजर द्वारा शेयर की गई एक्सपायर इंश्योरेंस से जुड़ी सभी बातें गलत और झूठी साबित हुई.
/mayapuri/media/post_attachments/55350fd29e21a4d3dbf93a91d7a53e1e5f8376ba0128b69abf9d0b1e9e48fba5.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)