रिमिक्स गानों पर अर्जुन कानूनगो ने कहीं यह बात- एक चीज को कितनी तरिको से बेचा जा सकता हैं

author-image
By Chhaya Sharma
New Update
रिमिक्स गानों पर अर्जुन कानूनगो ने कहीं यह बात- एक चीज को कितनी तरिको से बेचा जा सकता हैं

बॉलीवुड के जाने माने सिंगर अर्जुन कानूनगो एक बेहतरीन सिंगर के साथ साथ अभिनेता और बिजनेसमैन भी है। अर्जुन को साल 2013 में आई सैफ अली खान की फिल्म 'गो गोआ गॉन' के  गाने खून चूस ले' से पहचान मिली। इसके अलावा अर्जुन अपने म्यूजिक वीडियो बाकी बातें पीने के बाद' और 'आया न तू' आदि में भी नजर आ चुके हैं।

हाल ही में अर्जुन का नया गाना 'तू ना तेरा' रिलीज हुआ है। इस गाने ने रिलीज होते ही इंटरनेट पर धूम मचा दी है। इस गाने को अब तक 15 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। इस गाने को इमोशनल टच देते हुए बेहतरीन तरीके से फिल्माया गया है। इसके लिए अर्जुन ने कसरत और मार्शल आर्ट के साथ-साथ बंदूक चालाना भी सीखा। इस गाने में बतौर फीमेल लीड फैशन मॉडल कार्ला डेनिस भी हैं। अर्जुन ने बताया कि उन्हें आर्मी से बेहद लगाव और प्यार है इसलिए उन्होंने अपने इस गाने को आर्मी से जोड़ा है।

अर्जुन कानूनगो का कहना है कि किसी फिल्म में गाना गाना और लाइव परफॉर्म करना दोनों में काफी अतंर है। जब हम स्टूडियो में रिकॉडिंग करते हैं तो हमें साधारण तरीके से गाना होता है, इसके अलावा जब हम स्टेज पर परफॉर्म करते हैं तो हम एक अलग जोश के साथ गाते हैं, अपने तरीके से गाते हैं और इसमें ज्यादा मजा भी आता है। वही उन्होंने अपने पसंदीदा सिंगर के बारे में भी बताया कि अरिजीत सिंह उनके फेवरेट सिंगर हैं।

जब अर्जुन से पूछा गया कि उन्हें गानों को रीक्रिएट करना कितना पसंद है..? इस पर उनका कहना था पसंद तो है, लेकिन एक हद तक। उन्होंने यह भी कहा कि आजकल तो वही काम हो रहा है कि एक चीज को आप अलग-अलग तरह से कितना बेच सकते हैं। बस वही सब कर रहे हैं। उन्होंने एक खास बात ये भी कही कि किसी भी गाने को रीक्रिएट करना किसी सिंगर की गलती नहीं होती। उन्हें तो जैसा कहा जाता है, वे वैसा ही करते हैं

Latest Stories