पूर्व अभिनेत्री ट्विकंल खन्ना ने शादी के बाद वो सब अर्जित किया जो शादी से पहले वो सोच भी नहीं सकती थी। ट्विकंल आज न सिर्फ एक अच्छी डेकोरेटर है बल्कि वो अपनी किताब ‘ मिसेज फनीबोंस’ के बाद लेखिका भी बन गई हैं। ट्विंकल ने हाल ही में एक चर्चा में हिस्सा लिया जहां उनके अलावा पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली, बैडमिंटन कोच पी. गोपीचंद सहित कई हस्तियां मौजूद थी। ट्विंकल ने कहा कि अगर आपके सिर सफलता नहीं चढ़ती तो असफलताओं से आप हताश नहीं हो पाते, क्योंकि जब तक सफलता आपके सिर नहीं चढ़ती तो असफलता का सामना करना आपके लिये काफी आसान हो जाता है।
ये नंबर तुम्हारे वजन से मेल नहीं खा रहे हैं
ट्विकंल अपने कुछ संस्मरण शेयर करते हुये कहती हैं कि जब मैं बारहवी कक्षा में गणित में 97 प्रतिशत नंबर लेकर आई और ये बात मैने अपनी मम्मी को बताई तो उनका कहना था कि ये नंबर तुम्हारे वजन से मेल नहीं खा रहे हैं लेकिन उनकी बात मेरी समझ से बाहर थी। ट्विकंल कहती हैं कि मैं चार्टर्ड एकाउंटेन्ट बनना चाहती थी लेकिन मां के दबाव में आकर मुझे अभिनेत्री बनना पड़ा। आगे करीब आठ साल तक बतौर अभिनेत्री मैं सफलता के लिये तरसती रही, अंत में मुझे मान लेना पड़ा कि मैं बतौर अभिनेत्री सफल नहीं हो पाई। हालांकि ये थोड़ा निराश कर देने वाला लम्हा था लेकिन मैनें अपने आपको बिखरने नहीं दिया। उसका नतीजा ये निकला कि आज मैं एक सफल लाइफ बिता रही हूं।