/mayapuri/media/post_banners/2721c25b1502d0fc1b7213cb85fb807646fe85f8fa78d9f8164742f03d56c085.jpg)
फिल्म में अभिषेक दुहान, समीक्षा भटनागर, सिम्रिथि भतीजा, राहुल देव, राहुल बग्गा, अतुल श्रीवास्तव अहम् शर्मा शुभांगी लाटकर,सलेंन जैसे कलाकार हैं सिनेमाघरों में फैमिली ऑडियंस को लाने के लिए प्रोड्यूसर सचित जैन एक खुबसुरत फैमिली ड्रामा हिंदी फिल्म 'धूप छाँव' अगले साल मार्च में लेकर आ रहे हैं. फिल्म के डायरेक्टर हेमंत शरण हैं. इसमें बोलीवुड के कई जाने पहचाने चेहरे नजर आयेंगे तो वहीँ कुछ नए टैलेंट्स को भी अवसर दिया गया है.
/mayapuri/media/post_attachments/5b03277896d46a292de6da8d0824cb02d3ea0f9cfc4547c03a344401506c62f8.jpg)
फॉरएवर बिग एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी हिंदी फिल्म 'धूप छाँव' में अभिषेक दुहान, समीक्षा भटनागर, राहुल देव, राहुल बग्गा, अतुल श्रीवास्तव जैसे कलाकार हैं. हीरो अभिषेक दुहान को जहाँ विशाल भारद्वाज ने फिल्म पटाखा में इंट्रोड्यूस किया था वहीँ समीक्षा भटनागर ने फिल्म पोस्टर बोयज़ में बॉबी देओल की पत्नी का रोल निभाया था. अहम शर्मा ने महाभारत में कर्ण का रोल किया है. हिंदी और साउथ सिनेमा के लोकप्रिय कलाकार राहुल देव का फिल्म में काफी महत्वपूर्ण किरदार है.
/mayapuri/media/post_attachments/7c6d90d1237ecd947fd6aa124efe0af1530bf5a207d7d98100223e5b14507388.jpg)
इस फैमिली ओरिएंटेड मूवी में अतुल श्रीवास्तव का भी काफी अहम किरदार है जो लुका छुपी, स्त्री जैसी फिल्मों में थे.कैमरा मैन रूपम चेतिआपात्रा एसोसिएट प्रोडूसर शैलेन्द्र सरोहा है इस फिल्म में एक इन्सान की जर्नी दिखाई गई है. फैमिली वैल्यूज काफी दिखाए गए हैं. इस फिल्म की शूटिंग हरयाणा में की गई है. इस फिल्म का म्युज़िक इसका हाईलाईट है.जिसका म्यूजिक दिया है नीरज श्रीधर व् काशी कश्यप ने इसके सिंगर्स में कैलाश खेर, जावेद अली, भूमि त्रिवेदी और सलमान अली व् अन्वेषा का नाम उल्लेखनीय है.
/mayapuri/media/post_attachments/6c0251c798b87c6b08266eb7254a303de95042e98d4c18a20a00f5fa5529436b.jpg)
कैलाश खेर का गाना खूब मोटिवेशनल है तो जावेद अली द्वारा गाया गाना प्योर रोमांटिक है.तीसरा गाना फैमिली वैल्यूज को लेकर है. चौथा गाना एक डांस नम्बर है.यह एक म्यूजिकल एंटरटेनमेंट फिल्म है राजश्री की फिल्मे देखकर बड़े हुए निर्माता सचित जैन का मानना है कि उनकी कम्पनी फॉरएवर बिग एंटरटेनमेंट के बैनर तले जो भी फिल्मे बनेंगी वह साफ सुथरी और पारिवारिक होंगी. उनमे अश्लीलता, डबल मीनिंग डायलॉग या लिरिक्स नहीं होगे न ही एक्सपोजर को बढ़ावा देंगे.
/mayapuri/media/post_attachments/60ce18856239025600df53f2aaf2831c4c178c0f261ca9f803e609b3b6e76e1e.jpg)
वह सिनेमा के माध्यम से समाज को कुछ मैसेज देना चाहते हैं, फैमिली वैल्यूज को दर्शाना चाहते हैं. वह नए और टैलेंटेड एक्टर्स, टेक्नीशियन को भी अपनी फिल्मों में मौका देंगे. मुंबई में आने वाले लाखों लोग स्ट्रगल करते हैं ऐसी प्रतिभाओं को वह मौका देना चाहते हैं. इसीलिए उनके बैनर की टैगलाइन है अप्लिफ्टिंग टैलेंट.इस फिल्म के प्रचारक है दिनेश यादव फिल्म धूप छाँव मार्च २०२२ में रिलीज होगी. वह अपनी नेक्स्ट फिल्म की राइटिंग का काम भी शुरू करवा चुके हैं जिसके बारे में आपको जल्द बताया जाएगा
/mayapuri/media/post_attachments/cf6c838e0c74156cef8913f303c41226b579865b090294610212545898123c4d.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/03/cover-2661-2025-10-03-18-55-14.png)