बहुमुखी प्रतिभा के धनी और "फैमिली मैन" फेम अभिनेता शारिब हाशमी इन दिनों अपने पहले एकल संगीत अलबम "इटरनल लव" को लेकर अति उत्साहित हैं. यह गाना शारिब हाशमी और नैन्सी ठक्कर पर फिल्माया गया है. यॅूं भी "मायापुरी" पत्रिका के साथ जुड़े रहे फिल्म पत्रकार जेड ए जौहर के बेटे शारिब हाशमी महज अभिनेता नही हैं. शारिब ने 2008 में फिल्म 'स्लमडॉग मिलिनैयर" में प्रकाश का किरदार निभाकर अभिनय जगत में कदम रखा था. उसके बाद 2010 में 'फिल्मिस्तान' में वह हीरो बनकर आए थे. तब से वह 'बदमाशियां', 'फुल्लु', 'बत्ती गुल मीटर चालू',उजड़ा चमन',दरबान',राम सिंह चार्ली',हेलमेट व 'जरा हट के जरा बच के' व 'तरला 'सहित कई फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा दिखा चुके हैं. वह कई लघु फिल्में भी कर चुके हैं. पर उन्हे सर्वाधिक सफलता व शोहरत वेब सीरीज "फैमिली मैन" जयवंत काशीनाथ तलपडे़ का किरदार निभाने से मिली. जबकि 2020 में उन्होने फिल्म "राम सिंह चार्ली का लेखन,निर्माण व निर्देशन भी किया था. अब वह अपने कैरियर के पहले एकल संगीत अलबम "इटरनल लव" को लेकर सूर्खियां बटोर रहे हैं.' हाल ही में इस म्यूजिक अलबम का लोकार्पण समारोह अंधेरी, पश्चिम,मुंबई के 'रेड बल्ब स्टूडियो' में भव्य सतर पर आयोजित किया गया. जहां मौजूद मीडिया व मेहमानों को यह अलबम दिखाया गया और लोगों ने उनकी प्रशंसा के पुल बांध दिए.
म्यूजिक अलबम 'इटरनल लव' का निर्माण सुबुर खान ने किया है, जबकि इसके निर्देशक स्वप्निल राज हैं. फराज अहमद द्वारा रचित इस गीत को प्रकाश प्रभाकर ने अपनी आवाज दी है. सिमरजीत सुमन, जो इस गीत के छायाकार हैं, ने दृश्य नाटकीयता को खूबसूरती से कैद किया है और गीत के गीतकार शाहीन कुरेशी और रंजीत माशियाना हैं. म्यूजिक अलबम "इटरनल लव" की चर्चा करते हुए शारिब हाशमी ने कहा- "इस गाने का वीडियो एक कहानी की ही तरह है. जब इसके निर्माता सुबुर खान ने मुझे यह गाना सुनाया, तो मुझे इस गाने से प्यार हो गया. और मैंने तुरंत इससे जुड़ने के लिए हामी भर दी. वैसे भी मैं लंबे समय से म्यूजिक वीडियो करना चाहता था, जो कि एक इंटेंस प्रेम कहानी हो. इसके बाद जब इसके वीडियो निर्देशक स्वप्निल राज ने मुझे इसे सुनाया तो मैं उनका मुरीद हो गया. स्वप्निल ने बहुत ही खूबसूरती से इसे फिल्माया है." म्यूजिक वीडियो देखकर इस बात का अहसास होता है कि जब से नायक की पत्नी की मौत हुई है,तब से वह उन्ही में खोया हुआ है. यानी कि यह कभी भी खत्म न होने वाले प्यार की कहानी है. पूरी तरह से इटरनल लव है.
शारिब हाशमी बहुत जल्द "शर्मा जी की बेटी', 'डिप्लोमेट' और 'कैंसर ' जैसी फिल्मों व सोनी लिव की वेब सीरीज " 36 डेज" में नजर आने वाले हैं. इस अलबम में शारिब हाशमी के साथ नैंन्सी ठक्कर भी हैं,जिनके कैरियर की शुरूआत रंगमंच व मॉडलिंग से हुई थी. 2018 में वह पहली बार चर्चा में आयी थीं, जब उन्होने नंदिता दास के निर्देशन मे नवाजुद्दीन सिद्दिकी के साथ अभिनय किया था. उसके बाद फिल्म "फेसबुक वाला प्यार" में भी उनके अभिनय के सराहा गया.फिर वह आर्य बब्बर के निर्देशन में लघु फिल्म "पिल है कि मानता ही नही की. और अब म्यूजिक अलबम "इटरनल लव" में वह शारिब हाशमी के साथ हैं. वह कहती हैं- "जब स्वप्निल राज मेरे पास इसका आफर लेकर आए और उन्होने मुझे यह गाना सुनाया और बताया कि वह इसे किस तरह से फिल्माने की सोच रहे हैं,तो मुझे बहुत अच्छा लगा था. इसकी धुन मेरे दिल को सकून दे रही थीं. आज जब हमने आपके साथ ही इसका वीडियो देखा,तो मैं कह सकती हूं कि इस म्यूजिक वीडियो को करने का मेरा निर्णय सबसे अच्छा रहा. मैने शारिब हाशमी के साथ काम करते हुए काफी एंजॉय किया."