मशहूर सिंगर Honey Singh और Vineet Kumar ने किया अपना नया Toddy ऐप लॉन्च

author-image
By Mayapuri Desk
मशहूर सिंगर Honey Singh और Vineet Kumar ने किया अपना नया Toddy ऐप लॉन्च
New Update

नई दिल्ली. बॉलीवुड के जाने माने सिंगर और रैपर हनी सिंह यू तो हमेशा ही अपने गानों के चलते सुर्खियों में रहते ही हैं. लेकिन इस बार हनी सिंह अपने नए ऐप को लेकर लाइमलाइट का हिस्सा बने हुए है क्योंकि कल सिंगर ने अपना नया 'एप Toddy'लॉन्च किया है.  जानकारी देदे कि इस ऐप में हनी सिंह के पार्टनर विनित कुमार भी है.

हनी सिंह का ऐप लॉन्च इवेंट

सिंगर हनी सिंह के फैंस के लिए एक बहुत ही शानदार खबर है, क्योंकि सिंगर इस बार अपना कोई नया गाना नहीं बल्कि एक नया ऐप लेकर आए हैं. जी, हां सही सुना आपने हनी सिंह इस बार 'पार्टी और नाइट लाइफ' के शौक़ीन लोगों के लिए यह 'Toddyएप' लेकर आए हैं. इस एप को कल दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में सिंगर ने लॉन्च किया.

यह ऐप उन लोगों के लिए हैं जो कि पार्टी और नाइट लाइफ के शौकीन है. यह ऐप उन लोगों की मदद करेंगा जो कि पार्टी के लिए नई नई खोज कर परेशान है, क्योंकि इसके जरिए अपने नए नए ऑफर अपने फोन पर ही देखने को मिल जाएंगे. इसकी दूसरी खास बात यह है कि इसके जरिए 'आपको 399 रुपए शुरु हुए ऑफर में आपको अनलिमिटेड ड्रिंक्स' मिलेगी.

इवेंट में मौजूद लोग-

यह इवेंट दिल्ली के लीला जनक पूरी होटल में मंगलवार रात को हुआ था. इस दौरान हनी सिंह के अलावा उनके कई दोस्तों ने शिरकत की जिसमें, सलमान खान के भाई सोहिल खान, पंजाब के मशहूर सिंगर मिलिंद गाबा, सिद्धार्थ कन्नड़ और गौरव तनेजा, विनीत कुमार के साथ साथ कई दूसरी मशहूर हस्तियां शामिल हुई थी. इस इवेंट में हनी सिंह बेहद खूबसूरत हसीना के साथ पहुंचे थे.

इस दौरान विनीत कुमार जो कि इस ऐप में हनी सिंह के पार्टनर हैं ने कहा कि, जब आपके पास बार है तो आप कार में ड्रिंक क्यू करते हों… इसके अलावा विनीत कुमार ने लोंगो को अपनी सेहत का खयाल रखते हुए सारी चीजों को एन्जॉय करने की बात ही. वहीं सोहेल खान ने भी अपनी बात रखते हुए हनी सिंह की तो तारिफ की ही साथ ही बताया कि उनका पूरा परिवार भी उनका फैन है.

कोई इस बात से अनजान नहीं है कि हनी सिंह पार्टी करने के कितने शौकीन हैं और अब इस ऐप को लाकर उन्होंने इस बात को साबित कर दिया. आपको बता दे कि इस Toddy ऐप के बारें में जैसे ही जानकारी सामने आई है कई लोगों ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देना शुरु कर दिया है. हर कोई इसकी सराहना कर रहा है.

-प्रिया

#Vineet Kumar #Honey Singh #Toddy app
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe