/mayapuri/media/post_banners/b05db41663ac15cb0c9939b482a5293ffee7f08c500e5aa9f138c2b235bced58.jpg)
छोटे पर्दे की मशहूर प्रोडयूसर एकता कपूर ने कल यानि गुरुवार की रात अपने घर पर दिवाली पार्टी का आयोजन किया. जिसमें छोटे पर्दे के कई फेमस कलाकार नजर आए.
एकता कपूर ने इस महामारी के बीच पूरे सुरक्षा के साथ इस दिवाली पार्टी का आयेजन किया था. हालांकि कोरोना के कारण इस दिवाली पार्टी में कम लोग ही पहुंचे थे. पर कोरोना काल में भी ये दिवाली पार्टी काफी शानदार रही. तो आइए जानते हैं, कौन-कौन सेलेब्स एकता की दिवाली पार्टी में पहुंचे थे.
/mayapuri/media/post_attachments/a2aa76359f5f710cc4d1893474b05246f395cea364d764d3d6fd6875b07d9b47.jpg)
अनिता हंसनादानी
मशहूर अभिनेत्री अनिता हंसनादानी दिवाली पार्टी में पहुंची. अनिता ने कई हिट सीरियल में काम किया है. वह ट्रेडिशनल येलो ड्रेस में काफी स्टनिंग लग रही थी. अनिता अपने पति के साथ दीवाली पार्टी में नजर आई थी. अनिता जल्द ही मां बनने वाली है.
/mayapuri/media/post_attachments/ace2b385ee6218795a50faa465b42c58f3dd015678196a9b791be7571facb668.jpg)
सनाया इरानी
छोटे पर्दे का फेमस कपल मोहित सहगल और सनाया ईरानी ने इस पार्टी में चार चांद लगा दी. शनाया ने ब्लू कुर्ते और व्हाइट सलवार के साथ दुपट्टा कैरी किया था तो वही मोहित ब्लू कलर के कुर्ता पायजामे में दिखाई दे रहे थे.
/mayapuri/media/post_attachments/940b38bc1d34313c9a76f11c02ab400c1367eaecc8bcc50166e4ca49e3ef0b14.jpg)
करिश्मा तन्ना
करिश्मा तन्ना पिंक लहंगे में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी. उन्होंने लहंगे के साथ हल्की ज्वैलरी भी कैरी किया था.
/mayapuri/media/post_attachments/7e0f8ec7f8d7077870b09fcf716795ab1e4ea5be8cc0bceb62c1c144a1dff428.jpg)
करण पटेल और अंकिता भार्गव
छोटे पर्दे का चर्चित कपल करण पटेल और अंकिता भार्गव भी दिवाली पार्टी में पहुंचे थे. एकता कपूर के शो ये है मोहब्बतें में करण पटेल काम कर चुके हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/a8a5b8302d3d3b75142985eb346a35590b9c1d722abaa860222310d605a2e058.jpg)
मौनी रॉय
मौनी रॉय दिवाली पार्टी की रौनक बढ़ाने के लिए पहुंची. मौनी लहंगे में दिखाई दे रही थीं. एकता कपूर के शो ‘नागिन’ में उन्होंने काम किया है.
/mayapuri/media/post_attachments/2b003001254ee2060978ad430ae37a1bd0823e9af306266916525574654d3920.jpg)
शब्बीर अहलूवालिया
शब्बीर अहलूवालिया अपनी पत्नी के साथ दिवाली पार्टी में पहुंचे थे. शब्बीर ‘कुमकुम भाग्य’ में लीड हीरो के तौर पर काम कर चुके हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/d8404e7946a163bce24788222eb99aab1ec7a209943cb1b7f8beb802c451cdda.jpg)
हिना खान
हिना खान दिवाली पार्टी में बहुत प्यारी लग रही थी. वह ऑफ व्हाइट सूट में नजर आ रही थी.
/mayapuri/media/post_attachments/45ff697e8fc2aeccdf6ed0271f4c6a7d5920494519b86169240e0ac26feb7085.jpg)
इनके अलावा और भी कई सेलेब्स एकता कपूर की दीवाली पार्टी में पहुंचे थे. देखें तस्वीर
/mayapuri/media/post_attachments/526a1a800f47544a2e3bc19afa9b27a51fb1379f43ee9df43d3a8f9e6564667a.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/64e35785ffc4ddc57bd3f3883577561f5d84553e0dc69fc9542f6783564f11c8.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/411d820bf55831c5d5b6420c27bdf74613aac9bc183b372ddea94f5ef7f6bdda.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/c83f4a01728e4cd28d9419d98cb7d6a53e78dc33cddaf95358791aeaa9d923ff.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/679865c44e8e7af5701a43205570111a7d8b0d49938e89f6bc7d6ea2710c21a7.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/32911cc2e907106b0d8e7e6d06f8b3d490b8dd0b21656b1cb249005707e09251.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/b7e61a5c02aae751ff618e8f6abb4928a240bf17159058b2be1f82b369321236.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)