Advertisment

शाहरुख़ की झलक न मिलने पर फैन ने ब्लेड से काटी अपनी गर्दन

author-image
By Pankaj Namdev
New Update
शाहरुख़ की झलक न मिलने पर फैन ने ब्लेड से काटी अपनी गर्दन

शाहरुख़ की फिल्म फैन तो अपने देखी ही होगी जिसमे शाहरुख़ खान का एक डाई हार्ड फैन दिखाया था जो शाहरुख़ से मिलने के लिए किसी भी हद तक जा सकता था. पर आप कहेंगे की ऐसे तो सिर्फ फिल्मों में ही होता है. जी नही जनाब ऐसा ही सनकी फैन शाहरुख़ की असल जिंदगी में भी आया है. जिसने शाहरुख़ के न मिलने पर ब्लेड से खुद को मारने की कोशिश की जी हाँ आप भी हैरान हो गए न. दरअसल शाहरुख़ ने शनिवार की रात दिवाली पार्टी का आयोजन किया था, जिसमें बॉलीवुड के तमाम सेलेब्रिटीज़ और क़रीबी यार-दोस्त शामिल हुई।

इलाज के लिए भाभा अस्पताल लेकर गयी

Advertisment

इस दौरान सितारों की झलक पाने के लिए शाहरुख़ के बांद्रा स्थित आवास मन्नत के बाहर फ़ैंस की भारी भीड़ जमा हो गयी थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सलीम नाम का एक दीवाना फै़न भी इस भीड़ में शामिल था। काफ़ी कोशिशों के बाद उसे किंग ख़ान की झलक देखने को नहीं मिली, तो निराश होकर उसने ब्लेड से अपना गला रेतकर ख़ुद को घायल कर लिया। पुलिस उसे इलाज के लिए भाभा अस्पताल लेकर गयी। रिपोर्ट्स में बताया गया कि सलीम कोलकाता से शाहरुख़ का दीदार करने आया था, वहीं कुछ रिपोर्ट्स में उसे मुंबई के ही धारावी इलाक़े का बताया गया है।

पुलिस को हल्का सा लाठी चार्ज भी करना पड़ा

फ़ैन के इस घातक क़दम उठाने के बाद कुछ देर के लिए वहां अफ़रा-तफरी मच गयी थी। सितारों की झलक पाने के लिए वहां जुटी भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को हल्का सा लाठी चार्ज भी करना पड़ा था। रविवार तड़के तक शाह रुख़ के घर पार्टी चलती रही। इसीलिए पुलिस का भारी बंदोस्त किया गया था। उधर, एक रेस्टोरेंट में भी पुलिस द्वारा शाहरुख़ की बर्थडे पार्टी रुकवाने की ख़बर आयी।

Advertisment
Latest Stories