/mayapuri/media/post_banners/43f2443f327cfe1620a48dfe23e09163a3835b8d65d4f8de5a7a1dd13af80952.jpg)
कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 (Cannes Film Festival 2023) जो कि साल के सबसे बड़े फेस्टिवल में से एक हैं. इस फेस्टिवल में रेड कार्पेट पर बॉलीवुड की कई हसीनाएं अपने हुस्न के जल्वे बिखेर चुकी है. जिसके बाद शुक्रवार को बॉलीवुड की एक और सिलेब्रिटी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने भी रेड कार्पेट पर अपने लुक से लोगों को चौंका दिया. एक्ट्रेस के इस लुक पर फैंस ने खूब प्यार लुटाया.
/mayapuri/media/post_attachments/7ce5916207547cb4112500f06746e0c317b0251a46bb9eabfff4b27d748c14e6.jpg)
अनुष्का शर्मा के इस काले गुलाबी रंग वाली पार्टी लुक की तस्वीरें शेयर करते हुए डाइट सब्या ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि "ठीक है, मैं अवधारणा और विचार को समझती हूं लेकिन क्या अमल हुआ?" साथ ही दूसरी तस्वीर में यह लिखा हैं कि इस प्रति को लिखते समय, 80 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने 'यह क्या है' चुना था, जबकि 20 प्रतिशत ने कहा था, 'इसे प्यार करो. साथ ही दूसरी तस्वीर पर लिखा है कि "लैंपशेडकोर बट ग्लैम इज और एक पिच फिगर इमोजी भी साथ में एड किया हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/10c2c83d512aa8c30be9a754173edc364f387d940f7bea7f5e99c4b46e910c71.jpg)
शनिवार को फैशन बेस्ड इंस्टाग्राम अकाउंट डाइट सब्या (Diet Sabya) ने कान्स से अनुष्का शर्मा की नई तस्वीरें शेयर की. एक्ट्रेस ने एक पार्टी में गुलाबी रंग का टॉप और चमकीले काले रंग के बॉटम्स और काले हील्स पहने हुए शिरकत करती नजर आ रही हैं. तस्वीरों में एक्ट्रेस गुलाबी साटन टॉप ऑफ-शोल्डर और पीछे एक ट्रेन जैसा केप लगा हैं. साथ ही अनुष्का शर्मा ने अपने बालों को पीछे की तरफ लो पोनीटेल में बांध रखा था और कम से कम मेकअप किया था.
/mayapuri/media/post_attachments/e9111905e5988517083d8557a3ee9b305766d583978e8e9b534f6e3baf5dca29.jpg)
अनुष्का शर्मा ने अपने इसंटाग्राम अकाउनट पर भी इस नाइट आउट की तस्वीरें शेयर कीं. इस पोस्ट को एक्ट्रेस ने कैप्शन दिया "ला नुइट." यूजर्स ने अनुष्का शर्मा की इस पोस्ट पर भी भरकर कमेंट किए. कुछ ने एक्ट्रेस के इस लुक की जमकर तारीफ की और ज्यादातर यूजर्स ने दिल और आग वाले इमोजी पोस्ट किए.
https://www.instagram.com/p/Csu2XKwomFz/?utm_source=ig_web_copy_link
अनुष्का शर्मा लोरियल कोस्मेटिक्स की ब्रांड एम्बेसिडर हैं. वह कान्स में भी इसी ब्रांड को रिप्रेजेंट कर रही है. एक्ट्रस ने इस ब्रांड के ऐड के लिए शूटिग भी कि थी. एक्ट्रेस को आखिरी बार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के साथ फिल्म 'जीरों'(Zero) में नज़र आई थी. इस बाद अब वह ‘चकदा एक्सप्रेस’ (Chakda Xpress) में नजर आने वाली है. यह फिल्म पूर्व भारतीय क्रिकेटर ‘झूलन गोस्वामी’ (Jhulan Goswami) के जीवन पर आधारित है.
/mayapuri/media/post_attachments/7ce5916207547cb4112500f06746e0c317b0251a46bb9eabfff4b27d748c14e6.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)