/mayapuri/media/post_banners/3661d51bd10864d0b4fc6f0064fb88bcd4548ddd4ef7bbc75c6bdf0265f571b4.png)
Salman Khan: बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार सलमान खान की सुरक्षा को लेकर अक्सर खबरें आती रहती हैं. वहीं नवी मुंबई पुलिस ने बॉलीवुड सलमान खान के पनवेल में फार्महाउस में घुसने की कोशिश करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार, सुरक्षाकर्मियों ने दोनों व्यक्तियों को रोका जब उन्होंने पनवेल में सलमान के फार्महाउस में जबरन प्रवेश करने की कोशिश की. उन्हें स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया, जहां दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया
सलमान खान के फार्म हाउस में घुसने वाले 2 लोग हुए गिरफ्तार
/mayapuri/media/post_attachments/8805e7cb05b55691e91f8e718500338f2d280a0419f01f5ca5e39a8315546469.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/770c4becbb0a2c2151dc3a1e05a9b665ffe876094b34f14d8f0ee5f663be15f1.png)
आपको बता दें कि यह घटना 4 जनवरी की है. आरोपियों के नाम अजेश कुमार ओमप्रकाश गिल और गुरुसेवक सिंह तेजसिंग सिख है. दोनों की उम्र 23 साल है. रिपोर्ट के मुताबिक दोनों पंजाब के फाजिला जिले के रहने वाले हैं. हालांकि उन्होंने गार्ड्स को अपने नाम गलत बताए थे. जब उन्हें आरोपियों पर शक हुआ तो पुलिस को बुलाकर उनके हवाले कर दिया गया. वहीं उन्होंने पूछताछ में कहा था कि वे सलमान खान के फैन्स हैं और उनसे मिलना चाहते हैं.
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ ने सलमान खान को दी थी जान से मारने की धमकी
/mayapuri/media/post_attachments/15663e9d45b923204d221319c6e9d818bacec0ab72d4619a644b29a6183cf850.jpg)
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सलमान खान को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ ने जान से मारने की धमकी दी है. लॉरेंस बिश्नोई ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के सामने बताया था कि सलमान खान उसकी लिस्ट में सबसे ऊपर थे. उसने कहा कि 1998 में एक्टर ने काले हिरण का शिकार किया था जिसे बिश्नोई समुदाय के लोग पवित्र मानते हैं. काले हिरण के शिकार से समुदाय की भावनाएं आहत हुईं और अब वह सलमान को जान से मारकर बदला लेना चाहता था.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)