Advertisment

फैंटा ने अपने पोर्टफोलियो में किया 'जूसी+' को शामिल, सारा अली खान को बनाया अपना नया ब्रांड एंबेसेडर

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
फैंटा ने अपने पोर्टफोलियो में किया 'जूसी+' को शामिल, सारा अली खान को बनाया अपना नया ब्रांड एंबेसेडर

नीरस जिंदगी में मस्ती का तड़का लगाने के लिए, कोका-कोला इंडिया ने फैंटा जूसी+ की पेशकश की है। यह कंपनी के आरेंज फ्लेवर्ड स्पार्कलिंग पेय का नया वैरिएंट है। नये बेवरेज में संतरे (ओरेंज) का असली रस है जोकि फैंटा फिज के साथ लोगों की स्वाद इन्द्रियों को रोमांचित कर देगा। यह एक ऐसा स्वाद है जिसे ग्राहक बरसों से पसंद करते आए हैं। चुलबुली एवं एनर्जी से भरपूर सारा अली खान को नया  ब्रांड एंबेसेडर बनाया गया है ताकि आज के युवाओं के साथ इसका जुड़ाव और अधिक मजबूत बनाया जा सके।

Advertisment

इस नये पेय के लॉन्च के अवसर पर अपनी बात रखते हुए श्रेणिक दासानी, वाइस प्रेसिडेंट-स्पार्कलिंग कैटेगरी, कोका-कोला इंडिया ने कहा, “फैंटा हमेशा से अपने फ्रूटी स्वाद, बुलबुलेदार बबलस और विशुद्ध मस्ती के पलों का सृजन करने की अपनी क्षमता के लिए जाना जाता है। इस नए लॉन्च के साथ, हम इस मिक्स में असली संतरे के रस के स्वाद का समावेश कर रहे हैं, यह हमारे उपभोक्ताओं के लिए और अधिक फ्रूटी होगा, उन्हें और अधिक मस्ती का अनुभव कराएगा। पर हम यहीं नहीं रुक रहे हैं! हम सारा अली खान का फैंटा फैमिली में स्वागत कर वाकई बहुत खुश हैं। उनकी जिंदादिल, स्वस्थ और मस्ती से भरपूर छवि निश्चित रूप से फैंटा के मोमेंट्स को पहले की तुलना में और अधिक फ्रूटी एवं अद्भुत बनाएगी।”

इस ब्रांड के साथ अपने सहयोग के बारे में टिप्पणी करते हुए सारा अली खान ने कहा, “मैं फैंटा के साथ जुड़कर खुश हूं! मुझे लगता है कि फैंटा मेरे जोश से सबसे अधिक मेल खाता है क्‍योंकि इसमें ऑरेंजी, जूसी और फन जैसी बात है। मेरा मानना है कि मुझमें भी कुछ ऐसी ही बात है! यह मस्ती के बारे में है और मुझे लगता है कि फैंटा और मैं दोनों मजेदार हैं।” फैंटा के एम्बेसेडर के तौर पर, सारा ब्रांड के लिए विभिन्‍न प्रकार की उपभोक्ता गतिविधियों से जुड़ेंगी। साथ ही वे डिजिटल एवं सोशल मीडिया एवं मार्केटिंग प्रोग्राम से भी जुड़ाव बनाएंगी।

फैंटा जूसी+ में भारत में स्थानीय फल किसानों से मंगाया गया ओऑरेंज जूस है। इस नए वैरिएंट के लॉन्च के साथ, कोका कोला इंडिया फलों के रस के साथ मिश्रित किये गये स्पार्कलिंग पेय की पेशकश कर अपने पोर्टफोलियो का दायरा बढ़ा रहा है। “फ्रूट सर्कुलर इकोनॉमी” पहल के हिस्से के तौर पर, कंपनी जूस की श्रेणी का विकास कर रही है, और अपने स्पार्कलिंग उत्पादों में फ्रूट जूस का संकलन कर रही है, साथ ही पेय क्षेत्र में नए उत्पादों को भी पेश कर रही है।

Advertisment
Latest Stories