/mayapuri/media/post_banners/e5c8871351a403792507d95bd69d9daa697048ad29284cc3b7043d88244f923c.jpg)
दरअसल, दिवाली के बाद पूरे महाराष्ट्र में तुलसी की शादी से ही शादी की रस्में शुरू हो जाती हैं, लेकिन इस साल दिवाली से पहले ही 'वऱ्हाडी वाजंत्री' द्वारा यह रसमे शुरू होने वाली है. अभिनेता-निर्देशक विजय पाटकर द्वारा निर्देशित आगामी मराठी फिल्म ''वऱ्हाडी वाजंत्री' की आजकल हर जगह चर्चा हो रही है. उत्सुकता बढ़ाने वाले इस फिल्म के गाने भी संगीत प्रेमियों के दिल को लुभा रहें हैं. 'वऱ्हाडी वाजंत्री' में महाराष्ट्र के चहेते अभिनेता मकरंद अनासपुर मुख्य कलाकार के रूप में दिखाई दे रहें है. इस फिल्म के संगीत लॉन्च के लिए संगीतकार अविनाश - विश्वजीत, शशांक पोवार और बाजीराव मस्तानी, तानाजी द अनसंग वॉरियर जैसी मशहूर फिल्मों में अपनी नयी पहचान बनानेवाले जानेमाने लोकगायक डॉ. गणेश चंदनशिवे ने दर्शकों का ध्यान बटोरकर अपनी अलग अंदाज़ में संगीत विमोचन किया. इस अनोखे समारोह में सभी गायकों, संगीतकारों और कलाकारों ने हिस्सा लिया. मशहूर अभिनेताओं मकरंद अनासपुरे, पंढरीनाथ कांबली, विजय कदम, जयवंत वाडकर, आनंद कारेकर, पूर्णिमा अहिरे, राजेश चिटनिस, शिवाजी रेडकर, शीतल कालापुरे, निर्माता कप्तान कल्पेश रवींद्र मगर, सह-निर्माता अतुल राजारामशेठ, निर्देशक विजय पाटकर की मौजूदगी में यह समारोह धूमधाम से संपन्न हुआ.कॉम
-RAKESH DAVE
/mayapuri/media/post_attachments/cbe32925b0c5216a5242fa257f47766ea6105b3727f8e5e41f721095326a0e33.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/c5cecd06c5249878faf92b3fb625b4636347c5bd8d29a7e3716aded451893f77.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/65d7c9e86cae923b07bcddc94f66379baa124c56b78d4f6c339dc95b6507ee40.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/7ad128dd14b252956523c136d5b689b059f14dae1059ac6f61704ebb55eb13e7.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/bc597fd73169649946159f07d07c3cf98ce29358a817f22ab066911df25253d1.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/14/cover-2667-2025-11-14-19-08-39.png)