Advertisment

फराह खान ने चंकी की बेटी अनन्या पांडे को दी डीएनए टेस्ट कि सलाह

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
फराह खान ने चंकी की बेटी अनन्या पांडे को दी डीएनए टेस्ट कि सलाह

इन दिनों यंग स्टार किड्स इंस्टाग्राम पर काफी फेमस हो रहे हैं। ये जानते हैं कि अभी से उन्हें चर्चा में कैसे बने रहना है। नव्या नवेली, सुहाना, जाह्नवी जैसी स्टार किड्स की लिस्ट में एक नाम चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे का भी हैं, जो बेहद खूबसूरत हैं और इंस्टाग्राम पर काफी अपडेट भी रहती हैं। लेकिन वो इस बार अपनी पोस्ट पर आए एक कमेंट कि वजह से चर्चाओं में है जो कि बॉलीवुड की फेमस कोरियॉग्रफर फराह खान ने दिया है जैसा कि आप जानते ही हैं कि फराह खान अपने बिंदास अंदाज़ के लिए जानी जाती हैं। तो ऐसा ही एक बिंदास कमेंट फराह ने चंकी पांडे की बेटी पर कर दिया है। और फराह ने चंकी की बेटी अनन्या पांडे को कुछ सलाह दी है। असल में अनन्या पांडे ने पिछले दिनों अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की, जिसपर फराह खान ने अजीबो गरीब कमेंट किया। फराह ने लिखा है, 'अपना डीएनए टेस्ट कराओ प्लीज़... वह चंकी की बेटी होने के बावजूद कितनी प्यारी है।'publive-image

फराह की इन बातों से साफ है कि वह चंकी की बेटी की खूबसूरती से बेहद प्रभावित हैं और उनकी तारीफ कर रही हैं। वैसे हम आपको बता दें कि चंकी और फराह के बीच पुरानी दोस्ती है और शुरुआत में दोनों कई फिल्मों में साथ काम भी कर चुके हैं। उम्मीद है चंकी को अपनी इस दोस्त के ऐसे कमेंट से कोई प्रॉब्लम नहीं होगी।

Advertisment
Latest Stories