New Update
/mayapuri/media/post_banners/bb6f8a23fa3cc7e8658ead48abeb516744eb29046856896a7d2918249038110a.jpg)
कोरियोग्राफर और फिल्ममेकर फराह खान ने बुधवार को एक पोस्ट साझा करते हुए कहा कि उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है।
इंस्टाग्राम स्टोरीज पर उन्होंने लिखा कि उन्हें वैक्सीन की दोनों खुराक मिल गई हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/3c9778e0703f54a570d9d8a636188c675688918b0b60e19b7618181578cbb241.jpg)
फराह खान ने लिखा, 'मुझे आश्चर्य है कि डबल वैक्सीन लगाने के बावजूद मुझे कोरोना कैसे हो सकता है। मैंने तो ज्यादातर, डबल वैक्सीन वाले लोगों के साथ काम किया। मैंने अपना कोरोना टेस्ट कराया जो पॉजिटिव आया है।“
उन्होंने आगे कहा “मैंने पहले ही सभी को सूचित कर दिया है कि मैं टेस्ट करवा रही। अगर मैं इस दौरान किसी के संपर्क में आई हूँ तो आप भी अपना टेस्ट करवाएं। जल्द ही ठीक होने की उम्मीद है। '
Latest Stories
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/03/cover-2661-2025-10-03-18-55-14.png)