Advertisment

जपान में ‘ओम शांति ओम’ के प्रीमियर की फराह खान बनेंगी मुख्य अतिथि

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
जपान में ‘ओम शांति ओम’ के प्रीमियर की फराह खान बनेंगी मुख्य अतिथि

फराह खान के निर्देशन में बनी 2007 में आयी फिल्म 'ओम शांति ओम' सुपहिट फिल्म थी। इस फिल्म ने समीक्षकों के साथ दर्शकों के भी दिल जीत लिए थें। यह फिल्म देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी रिलीज हुई थी। जपानी सिनेमाघरों में तो पिछले तीन सालों से यह फिल्म चल रहीं हैं। और अब जपान में इस फिल्म पर आधारित एक म्यूजिकल नाटक शुरू होने जा रहा हैं।

जपान का सबसे पुराना (1913 में शुरू हुआ) तकाराजुका रिव्यू इस थिएटर ग्रुप द्वारा जपानी भाषा में यह म्युजिकल नाटक पेश किया जा रहा हैं। 22 जुलै से जपान में शुरू हो रहें इस नाटक के प्रीमियर के लिए मुख्य अतिथी के तौर पर उन्होंने फराह खान को आमंत्रित किया हैं।

यह पहली बार होगा की किसी भारतीय फिल्म को यह सम्मान मिल रहा हैं। फराह खान भी इस सम्मान से काफी खुश हैं। और वह 19 जुलाई को जपान जा रही हैं। फराह कहती है, “एक भारतीय फिल्म का जपान के म्यूजिकल नाटक में अनुवादित होना, निश्चित ही एक बड़ी बात हैं। मैं इस बात से खुद को गौरान्वित महसूस कर रहीं हूँ। और यह बात साबित करती हैं, की भलें ही, हमारे देश अलग हो, लेकिन भावनाएँ एक जैसी ही हैं। मुझे उम्मीद हैं, की ओम शांति ओम फिल्म ने जिस तरह से दुनिया भर के दर्शकों का मनोरंजन किया हैं। वैसे ही, यह म्यूजिकल नाटक भी जपान के लोगों का मनोरंजन करेंगा।“

Advertisment
Latest Stories