/mayapuri/media/post_banners/e65094adf0cbda188ba8033cdacee9f31b64af7ef1b608a7afdcd4b8c647647d.jpg)
बॉलीवुड के ख़िलाड़ी कुमार यूँ तो देश की समस्याओं के बारे में हमेशा जागरूकता फैलाते है लेकिन हाल ही में पेट्रोल डीजल की कीमतों को लेकर यूपीए सरकार पर अपनी टिप्पणी न देने पर अक्षय विवादों में हैं, लेकिन बॉलीवुड एक्टर एक्टर फरहान अख्तर ने इस मसले पर खुलकर अपनी राय रखी है। फरहान अख्तर ने एक ट्वीट किया है। फरहान ने लिखा है- 84 रुपए प्रति लीटर पेट्रोल आपको और आपके अपनों को मुबारक हो। पेट्रोल की असली कीमत, जो जानकारी मुझे मिली है उसके मुताबिक 31 रुपए ही है। बाकी की कीमत केंद्र और राज्य सरकारों का टैक्स और कमीशन है। फरहान अख्तर ही नहीं कुछ और सेलेब्स ने भी पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
आपको बता दें कि फिल्म स्टार अक्षय कुमार ने 2011 और 2012 में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर सवाल उठाया था। अब उनकी चुप्पी पर सवाल उठे तो उन्होंने अपना पुराना ट्वीट हटा लिया। इस ट्वीट में कांग्रेस की सरकार को घेरते हुए कहा था- पेट्रोल की कीमतें बढ़ती रहीं तो आने वाले दिनों में हर किसी को साइकिल खरीदनी होगी।